कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पिछले एक हफ्ते से चर्चाओं में बना हुआ हैं. शो में यंग टप्पू का किरदार निभाने वाले भव्य गांधी ने पहले शो को छोड़ दिया और फिर नाटककार तारक मेहता जिसके ऊपर यह शो बना था उनका भी निधन हो गया.
शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माताओं नें नए टप्पू को ढूंढ निकाला हैं. शो में पुराने टप्पू भव्य गांधी की जगह अब नए टप्पू का रोल राज अनादकट करेगें. जिसके लिए उन्होंने शूटिंग भी शुरू कर दी हैं.
लेकिन हाल ही में, जब एक ऑनलाइन पोर्टल से भव्य की मां से उनके बाहर निकलने का कारण पूछा तो उन्होंने बताया कि भव्य ने एक फिल्म के लिए शो को छोड़ा था उसके पास बहुत सारी फिल्मों के ऑफर आ रहे थे जिस वजह से भव्य को शो छोड़ना पड़ा था. 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के निर्माता असित मोदी इस बात से बहुत खुश नहीं हैं.
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक असित मोदी ने बताया कि भव्य को अपने शो को छोड़ते देख वह ज्यादा खुश नहीं थे. असित भव्य को अपने बेटे की तरह मानते थे और इतने सालों तक उन्होंने भव्य को पूरा सपोर्ट किया था. भव्य गांधी ने बिना किसी को बताए गुजराती फिल्म साइन कर ली थी. हम रिपब्लिक डे के खास मौके पर एक स्पेशल एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे और हमें टप्पू की इसमें जरूरत थी. इतने सालों में पहली बार भव्य ने शूट के लिए ना कहा. कोई इस प्रकार के अनप्रोफेशनल रवैये को बर्दाशत नहीं कर सकते. हमें एक नए चेहरे की जरुरत थी इसके बजाय हमारे पास कोई अन्य विकल्प मौजूद नहीं था.
राज अनादकट ने शो में एंट्री कर ली है और अब, उस पर ही फोकस किया जाएगा. ऐसा लगता है जैसे सफलता भव्य गांधी के सिर में चली गई है, लेकिन उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि वह टप्पू के रोल से ही इतने लोकप्रिय हुए थे. अब शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में फोकस राज और टप्पू सेना पर ही होगा. देखना होगा कि यह नया टप्पू र्दशको को कितना पंसद आता हैं.