बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस को मात दी है और उन्होंने इंडियाज बेस्ट डांसर शो पर भी वापसी कर ली है और उनका शो में जबरदस्त स्वागत भी किया गया. शो में वे जज की भूमिका में नजर आती हैं. कोविड पॉजिटिव पाए जाने के बाद एक्ट्रेस ने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया था. अब जब एक्ट्रेस ने वापसी कर ली है तो उनसे साथी और कंटेस्टेंट्स भी उनका स्वागत कर रहे हैं. टेरेंस के अलावा कंटेस्टेंट्स ने अपनी डांस परफॉर्मेंस के जरिए मलाइका का शो मे वेलकम किया है.
टेरेंस इस पैनडेमिक पीरियड में इंडियाज बेस्ट डांसर की शुरुआत से ही फैन्स संग जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया के जरिए वे शो में होने वाले मोमेंट्स शेयर करते रहते हैं. हैशटैग व्लॉगेश्वरी के जरिए वे शो से जुड़ी रोचक बातें शेयर करते हैं. उन्होंने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे शूटिंग सेट पर मलाइका अरोड़ा का स्वागत करते नजर आए. वीडियो में वे मलाइका को कहते हैं कि व्लॉगेश्वरी ने आपको मिस किया. मगर मलाइका, टेरेंस की इस बात से इत्तेफाक नहीं रखती हैं और टेरेंस से कहती हैं कि- तुमने मुझे मिस नहीं किया, सिर्फ गीता ने किया.
इसके बाद व्लॉगेश्वरी में टेरेंस ने स्पेशल गेस्ट इला अरुन का भी स्वागत किया और उनसे कुछ आम बोलचाल में इस्तेमाल किए जाने वाले हिंदी वर्ड्स के ट्रॉन्सलेशन्स भी पूछे. बता दें कि मलाइका अरोड़ा के वापस शो में आने से कंटेस्टेंट्स भी काफी खुश हैं. कंटेस्टेंट्स ने मलाइका अरोड़ा के सुपरहिट सॉन्ग्स छैंया छैंया, अनारकली डिस्को चली और मुन्नी बदनाम हुई पर डांस परफॉर्मेंस देकर जज के प्रति अपना प्यार जाहिर किया.
शेयर की सनकिस्ड फोटो
बता दें कि कोरोना वायरस को मात देने के बाद मलाइका अरोड़ा काफी पॉजिटिव नजर आ रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर हाल ही में अपनी एक सनकिस्ड फोटो शेयर की. फोटो के साथ एक्ट्रेस ने पॉजिटिव कैप्शन लिखते हुए कहा कि रोशनी का पीछा करें. इसी के साथ उन्होंने रे ऑफ होप जैसे हैशटैग भी डाले.