scorecardresearch
 

'हवा में उड़ती जाए' पर Malaika Arora ने Manish Paul संग किया किलर डांस, दिखा फुल स्वैग

मनीष के इस डांसिंग वीडियो को मलाइका ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. मलाइका हमेशा की तरह अपने सिजलिंग डांस मूव्स से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. मनीष और मलाइका के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका ने मनीष पॉल संग किया डांस
  • डांस में दिखा मलाइका का स्वैग
  • फैंस को पसंद आ रहा मलाइक का वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा टीवी के मोस्ट हिट डांस रियलिटी शो इंडियाज बेस्ट डांसर 2 को जज कर रही हैं. शो में मलाइका कंटेस्टेंट्स को मोटिवेट करने के साथ-साथ खूब एन्जॉय भी कर रही हैं. शो के सेट से अब होस्ट मनीष पॉल ने मलाइका संग एक खास वीडियो शेयर किया है, जिसमें मलाइका और मनीष की डांसिंग में लाजवाब केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 

Advertisement

मलाइका ने मनीष पॉल संग किया शानदार डांस

मनीष पॉल के वीडियो में आप देख सकते हैं कि मलाइका और मनीष पॉपलुर सॉन्ग 'हवा में उड़ती जाए...' पर एक दूसरे संग स्टेप्स से स्टेप्स मिलाकर शानदार डांस कर रहे हैं. दोनों के डांस में गजब का स्वैग, स्टाइल और फ्लो देखते ही बनता है. 

मनीष के इस डांसिंग वीडियो को मलाइका ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. मलाइका हमेशा की तरह अपने सिजलिंग डांस मूव्स से फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. मनीष और मलाइका के इस वीडियो को अब तक लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. सेलेब्स कमेंट सेक्शन में दोनों के डांस और बॉन्डिंग की जमकर तारीफें कर रहे हैं और हार्ट इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं. 

Sara Ali Khan कैसे बनीं नॉक-नॉक क्वीन? अपने बिंदास एटीट्यू़ड पर एक्ट्रेस ने ये कहा 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Maniesh Paul (@manieshpaul)

काजोल ने किराए पर दिया अपना घर, प्रति महीने का रेंट है 90 हजार रुपये 

सुपर सिजलिंग है मलाइका का लुक
वीडियो में मलाइका अपने डांसिंग मूव्स के साथ-साथ अपने लुक्स से भी फैंस को इंप्रेस कर रही हैं. मलाइक वीडियो में सिल्वर कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहने हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने अपनी ड्रेस के साथ हाई हील्स कैरी की हैं. ग्लॉसी मेकअप संग ओपन कर्ली मिडिल पार्टेड हेयर लुक में मलाइका काफी स्टनिंग लग रही हैं. 

 

Advertisement
Advertisement