डांस रियलिटी शो सुपर डांसर-4 शुरू हो चुका है. इस शो का हर एक एपिसोड बेहतरीन होता है. अब शो के सेट से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शो के जज मलाइका और अनुराग धमाल मचाते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में एक बार फिर मलाइका अरोड़ा की अदाएं देखने को मिल रही है. शो के अपकमिंग एपिसोड में अनुराग संग मलाइका धुनुची डांस करते दिखने वाले हैं. जिसकी झलक हमें सोशल मीडिया पर देखने को मिली है उनका यह वीडियो फैंस को भी बेहद लुभा रहा है.
मलाइका और अनुराग ने किया धुनुची डांस
यह वीडियो विरल भियानी के इंस्टाग्राम पेज पर देखा गया है. वीडियो में देखा जा सकता है एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा सिल्वर कलर की शिमरी साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही हैं और धुनुची डांस करते हुए बेहतरीन अदाएं दे रही हैं. जज अनुराग बासु भी हरे रंग के कुर्ते और गोल्डन कलर की धोती पहने मलाइका का डांस में पूरा साथ दे रहें हैं.
बालिका वधू की आनंदी का गॉर्जियस फोटोशूट, देखें फोटोज
आपको बता दें वीडियो में दोनों दुर्गा पूजा के मौके पर किया जाने वाला ट्रेडिशनल डांस कर रहे हैं. दोनों की ये परफॉर्मेंस फैंस को बेहद पसंद आ रही है. इस शो के दौरान सुप्रिया पिलगांवकर और सचिन पिलगांवकर भी गेस्ट के तौर पर दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो पर मलाइका के फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
रुबीना दिलैक का नंबर लीक करने के बाद इंस्टाग्राम हैक करने की कोशिश, एक्ट्रेस ने बताया
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर-4 फैंस का सबसे पसंदीदा शो में से एक है, जिसको कोरियोग्राफर गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा, अनुराग बासु जज करते दिखाई देते हैं. डांसर मलाइका शो के दौरान अपने जलवे और मस्ती करती नजर आती हैं. इस एपिसोड में कंटेस्टेंट भी बेहतरीन डांस करते नजर आएंगे. प्रतिभागियों का टैलेंट देखकर गीता कपूर, मलाइका अरोड़ा और अनुराग बसु दंग रह जाएंगे और जमकर तारीफ करेंगे.