scorecardresearch
 

मलाइका अरोड़ा को 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' में कंटेस्टेंट ने किया प्रपोज, आखिर में बोला- दीदी

मलाइका अरोड़ा को हाल ही में 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के ऑडिशन राउंड के दौरान एक कंटेस्टेंट ने प्रपोज किया, जिसे देखकर वह शॉक्ड रह गईं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा इस शो को जज कर रही हैं.

Advertisement
X
मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मलाइका के कंटेस्टेंट ने किया प्रपोज
  • वीडियो हो रहा वायरल

बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को हाल ही में 'इंडियाज बेस्ट डांसर 2' के ऑडिशन राउंड के दौरान एक कंटेस्टेंट ने प्रपोज किया, जिसे देखकर वह शॉक्ड रह गईं. बता दें कि मलाइका अरोड़ा इस शो को जज कर रही हैं. सोशल मीडिया पर इस दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कंटेस्टेंट मनीष पॉल के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. वहीं, मलाइका शिमरी गोल्ड आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. डांसर के सामने मलाइका खड़ी होती हैं.

Advertisement

वीडियो हो रहा वायरल
पार्टीसिपेंट मलाइका अरोड़ा का हाथ पकड़ते हैं और उन्हें प्रपोज करते हैं. इस दौरान कंटेस्टेंट मलाइका का नाम लेने की जगह उन्हें दीदी बुलाते हैं. वह कहते हैं, "आई लव यू दीदी." यह सुनकर मलाइका तो कुछ नहीं बोलती हैं, लेकिन मनीष पॉल कहते हैं कि यह रक्षाबंधन से ही बाहर नहीं निकल रहा है. गीता कपूर हंसने लगती हैं. इससे पहले मलाइका अरोड़ा के एक कंटेस्टेंट ने गाल खींचे थे. इस दौरान का एक्ट्रेस ने अनुभव शेयर किया था. 

मलाइका ने कंटेस्टेंट द्वारा की गई इस हरकत के बारे में कहा था कि हां मैं थोड़ा डरी हुई थी, क्योंकि यह कोव‍िड का समय है. वह (कंटेस्टेंट) अचानक से मेरे पास आ गया और मेरे गाल छूने लगा. मैं कुछ सेकेंड के लिए बहुत डर गई थी. वह बहुत प्यार से मेरे गाल छू रहा था और उसने मेरा दिल छू लिया, मैं बहुत खुश थी. पर फिर भी मुझे डर लग रहा था. मैं सोच रही थी कि उसके हाथ सैनिटाइज्ड हैं या नहीं. 

Advertisement

खुद के मानसिक स्वास्थ्य पर बोलीं मलाइका अरोड़ा- योग की वजह से मैंने सर्वाइव किया

याद दिला दें पिछले साल मलाइका अरोड़ा कोरोना की चपेट में आ गई थीं. इंड‍ियाज बेस्ट डांसर शो में उनकी जगह नोरा फतेही को कुछ समय के लिए लाया गया था. कोरोना से ठीक होने पर मलाइका जल्द ही सेट पर वापस लौटीं. लेक‍िन कोरोना संक्रमण के दौरान उन्हें परेशानी भी हुई. बेटे से दूर रहना और दिनभर कमरे में अकेले बंद रहना, मलाइका के लिए परेशानी का सबब बन गया था. शरीर पर भी इसका बुरा असर था. कोरोना से ठीक होने के बाद मलाइका ने बहुत सावधानी बरती है. यही वजह है कि कंटेस्टेंट के छूने पर वह डर गईं.

 

Advertisement
Advertisement