scorecardresearch
 

शो से निकाला गया गौरव से गौरी अरोड़ा बना ये मॉडल, सेक्स चेंज ऑपरेशन है वजह

सेक्स चेंज करवाकर लड़के से लड़की बने गौरव अरोड़ा को टीवी रियल्टी शो इंडियाज नेक्सट टॉप मॉडल से बाहर कर दिया गया है. ये है वजह

Advertisement
X
गौरी अरोड़ा, गौरव अरोड़ा
गौरी अरोड़ा, गौरव अरोड़ा

Advertisement

सेक्स चेंज करवाकर लड़की बने गौरव अरोड़ा टीवी रियल्टी शो इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल से एलिमिनेट हो गए हैं. उन्हें शो से निकाल दिया गया है. इसके पीछे वजह है उनका सेक्स चेंज ऑपरेशन.

दरअसल गौरी के शरीर में अब भी रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है, इसलिए उन्हें शो से एलिमिनेट कर दिया गया है. शो के मेकर्स का मानना है कि फिलहाल गौरी के लिए शो से दूर रहना ही सही होगा, क्योंकि अब भी उनका शरीर सेक्स चेंज ऑपरेशन से रिकवर हो रहा है. किसी भी तरह का शारीरिक दबाव उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है.

शो के दौरान गौरी ने खुद ही जजेस को बताया था कि इतना बड़ा फैसला करना उनके लिए काफी मुश्किल था. शो के दौरान कई तरह के टास्क करने में भी उन्हें दिक्कत आ रही है. इसी को देखते हुए जजेस ने उन्हें शो से अलग करने का फैसला किया है.

Advertisement

लड़के से लड़की बनी ये मॉडल, बोली- बिकिनी में देख घरवाले क्या कहेंगे?

वैसे जब इस रियल्टी शो में उनसे सेक्स चेंज कराने का कारण पूछा गया, तो उन्होंने कहा था, एक औरत होना किसी वरदान से कम नहीं है, मैंने खुद को यही गिफ्ट दिया है. तीन साल पहले मैं एक पुरुष मॉडल था. मैं पुरुषों की मैग्जीन केकवर पेज पर था. फिर मैंने एमटीवी के साथ एक शो किया. मेरे आठ पैक एब्स थे. 16 इंच बायसेप्स थे. मैं एक फिट मॉडल था. मगर अब मेरा विकास एक औरत के तौर पर हो रहा है और मुझे ये काफी पसंद है.

बताया जाता है कि गौरी के इस जवाब से जजेस काफी खुश हुए थे, लेकिन उनके ऑपरेशन को देखते हुए उन्हें शो से बाहर करने का फैसला करना पड़ा है.गौरी ने इंस्टाग्राम पर इसे लेकर एक पोस्ट भी लिखी है. उनका कहना है कि वह उन सब लोगों के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया, मगर अपनी हेल्थ कंडीशन को देखते हुए फिलहाल उनके लिए शो से बाहर होना ही बेहतर है.

Thanks to mtv @mtvindia for my cameo it was great working with you guys again , and for my fans who all wanted to see me in the show , I wanna tell that I agreed I m still recovering and didn’t want to create any health issue so I chose not to continue .

Advertisement

A post shared by GAURI ARORA (@gauriarorafficial) on

बता दें कि दिल्ली में जन्में गौरव अरोड़ा MTV Splitsvilla के आठवें सीजन में नजर आए थे. बीते साल उन्होंने सेक्स चेंज सर्जरी कराई है. मॉडलिंग की दुनिया में वह काफी अच्छा काम कर रहे थे. किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि वो कभी सेक्स चेंज कराएंगे.

'स्पि‍ट्जविला' शो के गौरव बन गए हैं गौरी अरोड़ा, शेयर की अपनी नई तस्वीरें

मगर इस बारे में गौरव का कहना था कि उन्हें अपनी पूरी जिंदगी एक औरत जैसा महसूस होता रहा है. उनके लिए सेक्स चेंज कराने का फैसला लेना बहुत जरूरी था. कई महीनों तक चली सर्जरी के बाद उनका सेक्स चेंज होने के बाद उन्होंने अपना नाम गौरव अरोड़ा से बदलकर गौरी अरोड़ा कर लिया था. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी कई तस्वीरें भी शेयर की थीं.

टीवी रियल्टी शो इंडियाज नेक्स टॉप मॉडल सीजन-3 में उन्हें डब्बू रतनानी, मलाइका अरोड़ा खान और मिलिंद सोमन ने जज किया है. गौरी ने जजेस के फैसले का पूरा सम्मान करते हुए शो से एग्जिट कर लिया है.

Advertisement
Advertisement