मल्लिका शेरावत का नाम आए और हॉटनेस पीछे रहे, ऐसा कैसे हो सकता है. इन दिनों लाइफ ओके पर आ रहे उनके रियलिटी टीवी शो 'बैचलरेट इंडिया' में भी कुछ ऐसा ही आलम है. जो विवादों के साथ-साथ मल्लिका की बोल्ड अदाओं के लिए सुर्खियां लूटता रहता है.
इन दिनों मल्लिका का दिल जीतने आए लड़के उनके साथ स्विमिंग पूल में गोते लगा रहे हैं. शायद अपने लिए मिस्टर राइट ढूंढने का यह मलिका का अपना अंदाज है. उन्होंने स्विमिंग पूल में न सिर्फ जमकर मस्ती की बल्कि उनके लिए एक टास्क भी दिया.
उन्होंने लड़कों से कहा कि वे डाइव लगाकर पूल के नीचे पड़े दिल को ढूंढें. बखूबी लड़कों ने जी-जान से मेहनत भी की. शो अब अपने फाइनल की ओर तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में देखना यह है कि इतनी कोशिशों के बाद भी क्या मल्लिका अपने मिस्टर राइट को ढूंढ पाती हैं?