scorecardresearch
 

Bigg Boss OTT: शो में नहीं दिखेंगे मनस्वी वशिष्ठ? क्वारंटाइन से 2 घंटे पहले रखा गया होल्ड पर!

मनस्वी वशिष्ठ ने इश्क में मरजावां 2 सीरियल में आर्यन रायसिंघानिया का किरदार निभाया था. खबरें थीं कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी शो के लिए फाइनल कर लिया गया है और वो बिग बॉस के घर में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन नई रिपोर्ट्स के मताबिक, आखिरी मौके पर शो में शामिल होने के लिए क्वारंटाइन में जाने से पहले उन्हें होल्ड पर रख दिया गया है.

Advertisement
X
मनस्वी वशिष्ठ
मनस्वी वशिष्ठ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिग बॉस ओटीटी 8 अगस्त से स्ट्रीम होगा
  • शो को लेकर काफी बज बना हुआ है
  • कंटेस्टेंट्स को क्वारंटाइन में भेजा गया है

बिग बॉस के फैंस का इंतजार कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 8 अगस्त से स्ट्रीम किया जाएगा. शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है. कई कंटेस्टेंट्स के नाम सामने आ चुके हैं, जो इस बार बिग बॉस ओटीटी में दिखाई देंगे. इनमें एक नाम टीवी एक्टर मनस्वी वशिष्ठ का भी था. 

Advertisement

 क्वारंटाइन से पहले रोकी गई एंट्री!

मनस्वी वशिष्ठ ने इश्क में मरजावां 2 सीरियल में आर्यन रायसिंघानिया का किरदार निभाया था. खबरें थीं कि उन्हें बिग बॉस ओटीटी शो के लिए फाइनल कर लिया गया है और वो बिग बॉस के घर में जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. लेकिन नई रिपोर्ट्स के मताबिक, आखिरी मौके पर शो में शामिल होने के लिए क्वारंटाइन में जाने से पहले उन्हें होल्ड पर रख दिया गया है. स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, हो सकता है कि अब मनस्वी वशिष्ठ बिग बॉस के घर में दिखाई नहीं देंगे. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो में शामिल होने के लिए मेकर्स ने उन्हें अप्रोच किया था और वो लंबे समय से इस पर चर्चा भी कर रहे थे. कुछ दिन पहले तक कंटेस्टेंट के रूप में उनका नाम फाइनल कर दिया गया था. इस खबर के बाद उनके फैंस उन्हें शो में देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे. लेकिन अब ये नई रिपोर्ट फैंस को निराश कर सकती है.

Advertisement

बिग बॉस OTT होगा बोल्ड एंड बिंदास, कंटेस्टेंट नेहा भसीन की ये तस्वीरें हैं सबूत 


KKK11: सौरभ के निकलने पर ट्रोल हुईं निक्की, सवालों से बचने को खेला इमोशनल कार्ड 

स्पॉटबॉय को सूत्रों ने बताया है, "मनस्वी को शो के लिए क्वारंटाइन किया जाना था. लेकिन कल शाम को उनके घर छोड़ने से दो घंटे पहले बताया गया कि क्रिएटिव कारणों की वजह से उन्हें होल्ड पर रखा गया है."

इस फैसले से मनस्वी हैं डिस्टर्ब!

हालांकि, एक्टर ने अभी इस बारे में ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन मनस्वी के करीबी सूत्रों ने स्पॉयबॉय को ये खबर कंफर्म करते हुए बताया, "आखिरी मौके पर लिए गए इस फैसले से मनस्वी डिस्टर्ब हैं. वो शो का हिस्सा बनने के लिए काफी एक्साइटेड थे. उन्हें पता था कि उनके फैंस उन्हें शो में सपोर्ट करेंगे."

सूत्रों ने आगे बताया, "वो अभी भी इसी आशा में हैं कि ये फैसला बदल जाए और वो आगे भी शो का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं. लेकिन तब तक वो पॉजिटिव रहकर अपने काम पर ध्यान देंगे. "
 

 

Advertisement
Advertisement