Lock Upp: कंगना रनौत का शो 'लॉक अप' आजकल काफी सुर्खियों में छाया हुआ है. कुछ दिनों पहले 'कैदी' मंदाना करीमी (Mandana Karimi) ने अपने सीक्रेट अफेयर और अबॉर्शन को लेकर खुलासा किया था, जिसने काफी तूल पकड़ा था. मंदाना करीमी का कहना था कि एक जाने-माने फिल्ममेकर संग उनका यह अफेयर था. प्लान हुई प्रेग्नेंसी के बावजूद उन्हें अबॉर्शन कराना पड़ा. फिल्ममेकर बॉयफ्रेंड दूसरा बच्चा नहीं चाहते थे, ऐसे में उन्होंने मंदाना को बच्चा अबॉर्ट कराने के लिए कहा.
मंदाना ने दी सफाई
मंदाना के इस शॉकिंग खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया था. 'लॉक अप' में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किए खुलासे के चलते मंदाना करीमी काफी लाइमलाइट में आ गईं. अबॉर्शन और सीक्रेट अफेयर की बात के बाद मंदाना करीमी का नाम अनुराग कश्यप संग जुड़ने लगा. एक न्यूज पोर्टल संग बातचीत में मंदाना करीमी ने साफ तौर पर कहा कि अनुराग उनके एक्स-बॉयफ्रेंड नहीं हैं. उन्होंने उन्हें धोखा नहीं दिया है. फिल्ममेकर का नाम बताने से इनकार करने वाली मंदाना ने कहा, "कश्यप का नाम बेफिजूल में ड्रैग किया जा रहा है. वह मेरे दोस्त हैं और मैं सभी से गुजारिश करना चाहती हूं कि यह फेक न्यूज फैलाना बंद करें. मेरे मुंह में बेकार की बातें न डालने की कोशिश करें. और न ही किसी का नाम खराब करें."
Lock Upp के शॉकिंग खुलासे: किसी ने मां की दोस्त संग बनाया रिलेशन, किसी को कराना पड़ा अबॉर्शन
मंदाना करीमी की शादी गौरव गुप्ता से हुई थी. पति से तलाक लेने के बाद मंदाना करीमी एक फिल्ममेकर के साथ रिलेशनशिप में रहीं. मंदाना ने बताया था कि यह वह समय था, जब मैं अपने में स्ट्रगल कर रही थी. इस बीच डायरेक्टर के साथ मैं सीक्रेट रिलेशनशिप में भी आई. मैं एक ऐसे जाने-माने डायरेक्टर के साथ रिश्ते में थी, जो महिलाओं के हक की बात करता है. कई लोगों के लिए वो प्रेरणा है. हमने प्रेग्नेंसी प्लान की… लेकिन जब ये हो गया तो...' और इतना कहते ही मंदाना रोने लगी थीं.
Lock Upp: डायेक्टर संग रिश्ता, फिर हुईं प्रेग्नेंट, मंदाना करीमी का राज सुनकर रो पड़ीं कंगना
2017 में मंदाना करीमी ने बिजनेसमैन गौरव गुप्ता संग घर बसाया था. पर यह शादी 12 महीने भी नहीं चली और दोनों 5 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. मंदाना ने गौरव गुप्ता पर घरेलू हिंसा का केस भी दर्ज कराया. पहले शादी और बाद में रिलेशनशिप में धोखा मिलने के बाद मंदाना टूट कर बिखर गई थीं.