scorecardresearch
 

Lock Upp: जब मंदाना करीमी के सामने दोस्तों पर बरसे कोड़े, एक्ट्रेस को 'जेल' में किया टॉर्चर

अपनी को-कंटेस्टेंट पायल रोहतगी संग बात करते हुए मंदाना करीमी ने गिरफ्तारी के किस्से को याद किया. साथ ही बताया कि किस तरह उनके दोस्तों को पीटा जा रहा था और वह खड़ी सिर्फ देख रही थीं.

Advertisement
X
मंदाना करीमी
मंदाना करीमी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कंगना रनौत कर रहीं 'लॉक अप' होस्ट
  • मंदाना ने शेयर किया जेल का अनुभव
  • पायल रोहतगी को बताई पूरी बात

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'लॉक अप' (Lock Upp) अबतक का ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा व्यूज वाला शो बन चुका है. इसके पीछे कई कारण हैं. शो में मौजूद कंटेस्टेंट्स जिस तरह से ऑडियन्स के बीच अपनी मसालेदार पर्सनल लाइफ को रख रहे हैं, उससे साफ जाहिर होता है कि दर्शक इसे देखना और सुनना पसंद कर रहे हैं.

Advertisement

पायल रोहतगी (Payal Rohtagi) ने कुछ दिनों पहले एक एपिसोड में वशीकरण और काला जादू करने की बात सामने रखी थी. इसके अलावा पूनम पांडे (Poonam Pandey) ने भी अपनी पर्सनल लाइफ शो में डिसकस की. अब मंदाना करीमी (Mandana Karimi) का नाम सामने आ रहा है. हाल ही में मंदाना करीमी ने बताया कि वह सचमुच की जेल में सजा काट चुकी हैं. यह किस्सा उनके साथ तब घटा, जब वह अपने देश ईरान गई थीं. नशे की हालत में मंदाना करीमी पाई गई थीं, जिसके बाद वहीं की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था. 

अपनी को-कंटेस्टेंट पायल रोहतगी संग बात करते हुए मंदाना करीमी ने गिरफ्तारी के किस्से को याद किया. साथ ही बताया कि किस तरह उनके दोस्तों को कोड़े से पीटा जा रहा था और वह खड़ी सिर्फ देख रही थीं. मंदाना करीमी ने कहा कि मुझे सजा नहीं मिली थी, क्योंकि मेरी उस समय सर्जरी हुई थी और चोट लगी थी, लेकिन मेरे दोस्तों को बहुत जोर से पीटा जा रहा था.

Advertisement

मंदाना को याद आया किस्सा
पायल संग बातचीत करते हुए मंदाना ने कहा, "मैं ईरान अपनी दोस्त की बहन की शादी अटेंड करने के लिए गई थी, लेकिन वहां पहुंचने के बावजूद मैं उसे अटेंड न कर सकी थी. हम सभी ने बाद में तय किया कि सभी मिलकर शोमाल चलेंगे. तेहरान के पास है यह जगह. जैसे हम यहां दोस्तों के साथ लोनावला जाते हैं, इसी तरह हम शोमाल गए थे. वहां विला में रुके और बाइक किराए पर ली. मुझे बाइक चलाना बहुत पसंद है. मैं बाइक के साथ खेल रही थी. बाइक चलाते हुए टर्न लेते हुए मेरा एक्सीडेंट हो गया. मेरी घुटने पर बहुत चोट आई और ऐसा मानों की घुटने की हालत इतनी बुरी हो गई कि डॉक्टर्स को सर्जरी करनी पड़ी. उसको दोबारा उसकी जगह पर लेकर आया गया."

Lock Upp में जुबानी जंग, Mandana Karimi के रवैये पर भड़के Karan Kundrra, चिल्लाते हुए बोले- अभी निकल जाओ

मंदाना करीमी ने आगे कहा कि मैं सुन पा रही थी कि मेरे दोस्त मस्ती के मूड में थे और मेरे ऑपरेशन थिएटर से बाहर आने का इंतजार कर रहे थे. किसी ने हमें उस समय देख लिया और सोचा कि इन लोगों का कुछ नशा है. हम सभी कपड़े बदल रहे थे, अचानक से दरवाजे पर जोर से पैर मारने की आवाज आई. एक महिला पुलिस पूरी तरह से कवर हुई एक आदमी के साथ अंदर आई और कहा कि यहां से निकलो. मैंने कहा कि क्या हो गया? और जो उस महिला के साथ आदमी अंदर आया था, वह हमारा दोस्त था जो जंग लड़ने गया था. 

Advertisement

Lock Upp में पानी के लिये हुई Mandana-Azma की गंदी फाइट, क्या होगा Kangana Ranaut का एक्शन?

पूरी कहानी शेयर करते हुए मंदाना करीमी ने कहा कि वह कभी ईरान वापस नहीं जाना चाहती हैं. मंदाना ने कहा कि वह आदमी हमें सबक सिखाना चाहता था. उसने मेरे दोस्तों को मेरे सामने पीटा और मुझे यह सब देखने के लिए मजबूर किया. मेरे दोस्तों को 85 कोड़े पड़े और वह मुझे टॉर्चर नहीं कर पाया, क्योंकि मेरा ऑपरेशन हुआ था. मुझे चोट लगी हुई थी. उसने मुझसे कहा कि तुम यहां से भाग नहीं सकतीं, क्योंकि तुम्हें चोट लगी हुई है. मुझे मेरे दोस्तों को पिटते हुए देखना पड़ा. यह मेरा जेल का अनुभव था. इसलिए मैं उस देश में वापस नहीं जाना चाहती, जहां सिटिजन्स को इतने बेकार तरीके से ट्रीट किया जाता है.

 

Advertisement
Advertisement