scorecardresearch
 

तलाक के कारण चर्चा में हैं मंदाना, पति पर लगाया जबरदस्ती हिंदू बनाने का आरोप

'बिग बॉस सीजन 9' की कंटेस्टेंट रही मंदाना करीमी कुछ समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. अब मंदाना ने गौरव पर आरोप लगाया है कि वो और उनके सास-ससुर उन्हें हिंदू धर्म अपनाने के लिए बाध्य कर रहे हैं.

Advertisement
X
मंदाना करीमी और गौरव गुप्ता
मंदाना करीमी और गौरव गुप्ता

Advertisement

'बिग बॉस सीजन 9' की कंटेस्टेंट रही मंदाना करीमी कुछ समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. मंदाना ने जनवरी में ही अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी की थी और सात महीने के अंदर ही तलाक की नौबत आ गई.

मंदाना ने गौरव पर आरोप लगाया है कि वो और उनके सास-ससुर उन्हें हिंदू धर्म अपनाने के लिए बाध्य कर रहे हैं. बता दें कि मंदाना की शादी हिंदू रीति-रिवाज से ही हुई थी.

मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी में जंग

मंदाना ने अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया है. मंदाना का यह भी कहना है कि उनके ससुराल वाले उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थे और उन्हें यह प्रोफेशन छोड़ने के लिए जोर-जबरदस्ती करते थे.

मंदाना ने यह भी बताया कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें करीब 7 हफ्ते पहले ही उन्हें घर से निकाल दिया. मंदाना ने कोर्ट के सामने केस को फास्ट ट्रैक करने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वो भारत में वर्क वीजी पर हैं और यह जल्द एक्सपायर होने वाला है. इसलिए वो जल्दी इस केस से छुटकरा चाहती हैं.

Advertisement

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी

बता दें कि इससे पहले मंदाना ने 2011 में ललित तेहलान से शादी की थी. शादी के बाद ललित के गे होने की बात सामने आई थी.

खबरों की माने तो मंदाना ने 18 फरवरी, 2011 को ललित से आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. ललित का रिलेशनशिप फैशन डिजाइनर रोहित बल के साथ रहा है. ललित और रोहित को कई मौकों पर इंटीमेट होता हुआ देखा गया था.

2011 में रोहित से ब्रेकअप के बाद ललित ने मंदाना से सीक्रेट मैरिज की थी. कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा भी कहा गया कि मंदाना ने पहली शादी सिटिजनशिप के लिए की थी.

19 मार्च 1988 को तेहरान (ईरान) में जन्मी मंदाना ने अपने करियर की शुरुआत बतौर एयरहोस्टेस की थी. बाद में उन्होंने मॉडलिंग की ओर रुख किया. बॉलीवुड में उन्होंने 'भाग जॉनी' से डेब्यू किया था.

 

Advertisement
Advertisement