scorecardresearch
 

होने वाली देवरानी से जलती हैं मंदाना, तभी ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

मॉडल और एक्ट्रेस मंदाना करीमी के केस में एक नया खुलासा हुआ है. इस हाई प्रोफाइल केस में इस टीवी एक्ट्रेस का नाम भी जुड़ रहा है...

Advertisement
X
मंदाना करीमी और स्मृति खन्ना
मंदाना करीमी और स्मृति खन्ना

Advertisement

'बिग बॉस सीजन 9' की कंटेस्टेंट रही मंदाना करीमी कुछ समय से अपने तलाक को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. मंदाना ने जनवरी में ही अपने बॉयफ्रेंड गौरव गुप्ता से शादी की थी और सात महीने के अंदर ही तलाक की नौबत आ गई. अपने पति और उनकी फैमिली पर आरोप लगाने वाली मंदाना अब खुद इस केस में फंसती नजर आ रही हैं.

spotboye की खबर के मुताबिक मंदाना खुद अपने ससुराल में एडजस्ट नहीं कर पा रही थीं. एक सोर्स के मुताबिक मंदाना ने अपने पति और उनकी फैमिली वालों का जीना मुश्क‍िल कर रखा था लेकिन एक सम्मानजनक परिवार होने के नाते उन्होंने मंदाना की इन बातों को बाहर नहीं आने दिया.

इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर मंदाना ने किया अपनी सगाई का खुलासा

इसी के साथ एक बड़ी खबर ये भी सामने आई है कि मंदाना के पति गौरव का भाई गौतम टीवी एक्ट्रेस स्मृति खन्ना को डेट कर रहा है. जल्दी ही इनकी शादी होने वाली है लेकिन मंदाना ऐसा नहीं चाहती थीं. मंदाना को पसंद नहीं है की कोई और औरत भी उस घर में हो.

Advertisement

तलाक के कारण चर्चा में हैं मंदाना, पति पर लगाया जबरदस्ती हिंदू बनाने का आरोप

स्मृति टीवी का जाना माना चेहरा हैं और गौतम ने अपने बर्थ डे के मौके पर स्मृति को प्रपोज किया था. गौतम भी टीवी एक्टर हैं.

बता दें कि मंदाना ने गौरव पर यह आरोप भी लगाया है कि वो और उनके सास-ससुर उन्हें हिंदू धर्म अपनाने के लिए बाध्य कर रहे हैं. मंदाना की शादी हिंदू रीति-रिवाज से ही हुई थी. मंदाना ने अपने पति और ससुराल वालों पर घरेलू हिंसा का भी आरोप लगाया है. मंदाना का यह भी कहना है कि उनके ससुराल वाले उनके एक्टिंग करियर के खिलाफ थे और उन्हें यह प्रोफेशन छोड़ने के लिए जोर-जबरदस्ती करते थे.

एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट मंदाना करीमी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड से रचाई शादी

मंदाना ने यह भी बताया कि उनके ससुराल वालों ने उन्हें करीब 7 हफ्ते पहले ही उन्हें घर से निकाल दिया. मंदाना ने कोर्ट के सामने केस को फास्ट ट्रैक करने की गुहार लगाई है. उनका कहना है कि वो भारत में वर्क वीजी पर हैं और यह जल्द एक्सपायर होने वाला है. इसलिए वो जल्दी इस केस से छुटकरा चाहती हैं.

मंदाना करीमी और नरगिस फाखरी में जंग

 

Advertisement
Advertisement