टेलीविजन की शांति (Shanti) से लेकर स्पोर्ट्स एंकर बनने तक, मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. मंदिरा उन फिट एक्ट्रेसेस में एक हैं, जो साड़ी में एक्टिंग करना भी जानती हैं और जरुरत पड़ने पर पुश-अप भी कर लेती हैं. अगर एक्ट्रेस के बारे में इतना सब नोटिस करते हो, तो क्या कभी गौर किया है कि उन्होंने शॉर्ट हेयर कब से और क्यों रखना शुरू किये? नहीं किया ना? चलो फिर हम ही बता देते हैं.
क्यों शॉर्ट हेयर रखती हैं मंदिरा बेदी?
दूरदर्शन पर आने वाले सीरियल शांति में मंदिरा बेदी ने एक स्ट्रांग महिला का किरदार निभाकर घर-घर अपनी पहचान बना ली थी. अब मुद्दे पर आते हैं. असल शांति के दौरान मंदिरा बेदी ने लंबे बाल रखे हुए थे. पर वो इन बालों से खुश नहीं थीं और उन्हें समाज की कई दकियानूसी बातों को गलत भी साबित करना था. एक इंटरव्यू में मंदिरा ने अपने शॉर्ट पर खुल कर बात की.
ये हैं Lock upp के सबसे दमदार कैदी, क्या सलमान खान के शो Bigg Boss 15 में मिलेगी एंट्री?
मंदिरा कहती हैं कि 'मैं रोज-रोज कर्ल बालों को स्ट्रेट करने से परेशान थीं. इसलिये एक दिन मैं सैलून गई और बाल छोटे कराने का फैसला किया. बाल काटने से पहले मुझसे कंफर्म किया गया कि क्या मैं सच बाल छोटे कराना चाहती हूं. मैंने कहा हां. अगर रोल के लिये जरुरत हुई, तो बाल फिर बढ़ जायेंगे.' आगे मंदिरा कहती हैं कि हेयर कट करने वाले ने शोल्डर तक बाल काट कर मुझे घर भेजा और कहा कि कट अच्छा लगे, तो कल और छोटे करा लेना.'
इसके बाद अगले दिन मंदिरा फिर से सैलून पहुंचीं अपने बालों को और छोटा करने के लिये कहा. इस तरह मंदिरा ने अपने लंबे बालों को छोटा करा डाला. 12 साल से मंदिरा इन्हीं छोटे बालों में कमाल करती दिख रही हैं. यही नहीं, एक्ट्रेस ने ये तक बताया कि जब से उन्होंने छोटे बाल कराये हैं. उन्हें कम से कम 10 पुलिस की भूमिकाएं ऑफर की जा चुकी हैं. इसके अलावा 5-6 निगेटिव रोल भी. एक्ट्रेस का कहना है कि इन्हीं छोटे बालों की वजह से उन्हें स्ट्रांग रोल ऑफर किये जा रहे हैं. मतलब समझ रहे हैं ना आप कि छोटे से बालों से मंदिरा की लाइफ में कितने बदलाव आये हैं. बढ़िया है जी.