scorecardresearch
 

मंदिरा बेदी के लिए मुश्किल पति के बिना जीना, एक्ट्रेस को सता रही अपने 'राजी' की याद

पति को याद करते हुए मंदिरा बेदी ने इंस्टा पर नया पोस्ट शेयर किया है. कैप्शन में मिस यू राजी के साथ हार्ट ब्रेकिंग इमोजी बनाया हुआ है. मंदिरा ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें नैपकिन पर राजी लिखा हुआ है.

Advertisement
X
मंदिरा बेदी-राज कौशल
मंदिरा बेदी-राज कौशल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मंदिरा बेदी को आई पति की याद
  • 30 जून को हुआ था राज कौशल का निधन
  • मंदिरा का सहारा बने उनके दोस्त

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी के पति राज कौशल के निधन को डेढ़ महीना होने जा रहा है. लेकिन एक्ट्रेस अभी तक इस सदमे से बाहर नहीं निकल पाई हैं. मंदिरा बेदी के लिए राज कौशल के बिना अपनी जिदंगी को देखना बेहद मुश्किल हो गया है, तभी तो आए दिन वे सोशल मीडिया पर राज की याद में पोस्ट शेयर कर रही हैं.

Advertisement

मंदिरा को आई अपने 'राजी' की याद
पति को याद करते हुए मंदिरा बेदी ने इंस्टा पर नया पोस्ट शेयर किया है. कैप्शन में मिस यू राजी के साथ हार्ट ब्रेकिंग इमोजी बनाया हुआ है. मंदिरा ने जो पोस्ट शेयर किया है उसमें नैपकिन पर राजी लिखा हुआ है. मंदिरा ने यूं तो अपनी इस पोस्ट में अपने इमोशंस और जज्बात को खुलकर बयां नहीं किया है, लेकिन कुछ ना कहकर भी मंदिरा की ये पोस्ट काफी कुछ कहती है. ये पोस्ट बताती है कि मंदिरा बेदी के लिए पति के बिना एक एक पल काटना कितना मुश्किल हो रहा है.

क्या एबी डिविलियर्स की पत्नी ने शेयर की विरूष्का की बेटी वामिका की फोटो?
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mandira Bedi (@mandirabedi)

मंदिरा बेदी की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं. सभी ने मंदिरा को हिम्मत देने की कोशिश की है. कमेंट बॉक्स ने सभी ने दिल वाले इमोजी बनाए हैं. मंदिरा के दोस्त इस मुश्किल घड़ी में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं. मंदिरा को इस दुख से बाहर निकालने में उनके दोस्त अहम रोल अदा कर रहे हैं. मौनी रॉय भी मंदिरा को मुश्किल हालात से उभरने में मदद कर रही हैं.

Advertisement

2 महीने पहले दीया मिर्जा बनीं मां, क्यों सबसे छिपाकर रखी ये बात?
 

मंदिरा बेदी के पति राज कौशल ने 30 जून को आखिरी सांस ली थी. राज कौशल के आकस्मिक निधन ने टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स को शॉक्ड कर दिया था. राज कौशल के अंतिम संस्कार से मंदिरा की रोते हुए फोटो वायरल हुई थी. मंदिरा बेदी ने पति की अर्थी को कंधा दिया था और अंतिम संस्कार की रस्मों को निभाया था. इसके लिए एक्ट्रेस को ट्रोल किया गया था. मंदिरा और राज के दो बच्चे हैं.


 

Advertisement
Advertisement