scorecardresearch
 

लक्ष्मी को आखिर क्यों बनना पड़ा 'मंजूलिका'? सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' में आएगा नया ट्विस्ट

हाल ही में 'सास बहू बेटियां' की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां लक्ष्मी मंजूलिका बन जिया को डरा रही थी. दरअसल, लक्ष्मी, जिया से गायत्री की मर्डर का सच जानना चाहती है. इसके लिए वह उसके सामने तरह-तरह के डांस करती है.

Advertisement
X
'मंगल लक्ष्मी'
'मंगल लक्ष्मी'

कलर्स टीवी का पॉपुलर सीरियल 'मंगल लक्ष्मी' लोगों को बेहद पसंद आ रहा है. इस शो में रोज नए-नए ट्विस्ट आते रहते हैं. इस सीरियल में दो बहनों की कहानी दिखाई गई है. सीरियल में फिलहाल भूत वाला ट्विस्ट आ गया है. असल में लक्ष्मी को लगता है कि गायत्री के मर्डर का सच जिया जानती है. इसके लिए वह जिया को हर तरह से डराने की कोशिश करती है.

Advertisement

लक्ष्मी, जिया से सच जानना चाहती है

हाल ही में 'सास बहू बेटियां' की टीम इस शो के सेट पर पहुंची थी. जहां लक्ष्मी मंजूलिका बन जिया को डरा रही थी. दरअसल, लक्ष्मी, जिया से गायत्री की मर्डर के बारे में जानना चाहती है. इसके लिए वो उसके सामने तरह-तरह के डांस करती है. इतना ही नहीं, वो उसे मारती भी है और धमकाती भी है, ताकि लक्ष्मी सारा सच बोल दे. जिया अब काफी डर चुकी है.

मंगल भी काफी परेशान है

दूसरी तरफ मंगल भी परेशान है. उसके घर में मकर संक्रांति पर अम्मा को चोट लग गई थी. इसका इल्जाम मंगल पर आया था. अब मंगल को सौम्या के घर से कांच का टुकड़ा मिल जाता है. जिसे वो सबके सामने ले आती है. लेकिन सौम्या हार कहा मानने वाली थी यहां भी वो अपना इमोशनल ड्रामा शुरू कर देती है. फिर क्या था घर के सारे लोग उसी की तरफ हो गए. यहां तक हमेशा मंगल का साथ देने वाला आदित्य भी अब सौम्या की और हो गया है. 

Advertisement

अब आने वाले दिनों में पता चलेगा कि क्या जिया, गायत्री की मर्डर का सच लक्ष्मी को बताती है, या फिर लक्ष्मी को कोई दूसरा रास्ता निकालना होगा. दूसरी तरफ सौम्या एक बार फिर सबके सामने इमोशनल ड्रामा कर मंगल को गलत साबित कर देती है. ऐसे में मंगल को भी सौम्या का सच सबके सामने लाने का कोई और रास्ता निकालना होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement