scorecardresearch
 

प्रतिज्ञा 2 में कूल और रोमांटिक दिखेगा सज्जन सिंह का किरदार, अनुपम श्याम ने किया खुलासा

टीवी के इस सीक्वेल में ठाकुर सज्जन सिंह को आप दूसरे रूप में देख पाएंगे. इस बार शो स्टार भारत पर टेलीकास्ट करने की बात है. ऑडियंस के लिए सबसे बड़ा ट्विस्ट इंतजार कर रहा है.

Advertisement
X
सज्जन सिंह
सज्जन सिंह

मन की आवाज- प्रतिज्ञा में कई किरदार लोगों को पसंद आए पर सबसे अलग पहचान बनाई सज्जन सिंह के किरदार ने. सज्जन सिंह का रोल करने वाले अनुपम श्याम को इस शो से एक अलग ही पहचान मिली. अब इस शो का दूसरा पार्ट आ रहा है. मन की आवाज प्रतिज्ञा 2 में भी सज्जन सिंह का दमदार रोल रहने वाला है. हालांकि, कहा जा रहा है कि कैरेक्टर में काफी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

टीवी के इस सीक्वेल में ठाकुर सज्जन सिंह को आप दूसरे रूप में देख पाएंगे. इस बार शो स्टार भारत पर टेलीकास्ट करने की बात है. ऑडियंस के लिए सबसे बड़ा ट्विस्ट इंतजार कर रहा है. क्योंकि, इसमें सज्जन सिंह पहले से कहीं अलग दिखेंगे. उनके डॉयलॉग्स और अंदाज तो वैसे ही रहेंगे पर उनका रोल अब कड़क सज्जन सिंह ना होकर कूल और फैमिली की केयर करने वाले शख्स का होने जा रहा है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by STAR Bharat (@starbharat)

स्पॉटबॉय से बातचीत में सज्जन सिंह का रोल प्ले करने वाले अनुपम श्याम ने कहा- सज्जन अब इस बार रोमांटिक अंदाज में दिखेगा. पहले वह दबंग हुआ करता था पर इस बार उसका सारा फोकस अपने बच्चे-फैमिली पर होगा, क्योंकि उसकी फैमिली में अब उसके बच्चों के बच्चे हैं. पर अगर कोई हंगामा खड़ा करता है तो सज्जन सिंह कुछ भी कर सकता है. इस बार सज्जन सिंह अपनी पत्नी यानी ठकुराइन के साथ मौज मस्ती-गाने भी गाते हुए नजर आएगा.

Advertisement

कैसा था पहला सीजन
पहले सीजन की शुरुआत 2009 में हुई थी. इसमें पूजा गौर, अरहान बहल और अनुपम श्याम मेन लीड रोल में थे. शो ने अच्छा प्रदर्शन किया था और दर्शकों ने खूब तारीफ भी की थी. 
 

 

Advertisement
Advertisement