कई सेलेब्रिटीज और इंडियावालों को पीछे छोड़ते हुए मनवीर गुर्जर ने बिग बॉस 10 जीत लिया है. मनवीर बिग बॉस के 105 दिनों के सफर में बेहद मजबूत कैंडिडेट रहे हैं.
शो में जहां वह खुद स्ट्रॉन्ग रहे, बाहर से जनता का उनको पूरा सपोर्ट मिला. इसी की बदौलत वह
बानी, लोपामुद्रा, मोनालिसा, करण मेहरा, रोहन मेहरा, गौरव चोपड़ा जैसे जाने-माने चेहरों से आगे
रहे.
यहां लें मनवीर गुर्जर के बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी
बिग बॉस 10 के फिनाले ऐपिसोड के प्रसारण के बीच में ही इस इंस्टाग्राम अकाउंट पर मनवीर गुर्जर के बिग बॉस 10 जीतने का पोस्ट आ गया था-
बता दें कि बिग बॉस के सीजन 10 के फिनाले में मनवीर गुर्जर के अलावा लोपामुद्रा, बानी और
मनु पंजाबी पहुंचे थे. इनमें से मनु तो पहले ही 10 लाख लेकर शो छोड़ गए. उनके एग्जिट के बाद मनवीर का शो जीतना लगभग तय लग रहा था.
बिग बॉस के फिनाले में 'नागिन' मौनी रॉय कर मस्तानी अंदाज...
बिग बॉस 10: जब रितिक-सलमान ने गाया यामी के लिये गाना...
बिग बॉस के फिनाले में 'काबिल' की सफलता का जश्न मनाने रितिक रोशन के साथ आईं यामी
गौतम ने भी मनवीर गुर्जर को ही अपनी पसंद बताया था.
वहीं ब्यूटी क्वीन
लोपामुद्रा रियलिटी शो, बिग बॉस के सीजन 10 की सेकंड रनर अप रहीं. वीजे बानी इस सीजन में
दूसरे नंबर पर रहीं.
बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट मोनालिसा का वायरल वीडियो आपको चौंका देगा...
मनवीर गुर्जर को इस शो को जीतने की प्राइज मनी के तौर पर 40 लाख रुपये मिले हैं. वैसे, शो
की शुरुआत से लेकर फिनाले तक मनवीर का मेकओवर भी नजर आया. उनकी बड़ी दाढ़ी ट्रिम हो
गई तो उन्होंने खासा वजन भी घटाया है.
बिग बॉस 10 फिनाले: बानी-मनवीर में फाइट जारी, लोपा हुईं गेम बाहर
बिग बॉस 10 का फिनाले एपिसोड बेहद शानदार रहा. इसमें कई सेलेब्रिटीज की शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिली. जहां एक ओर सलमान ने अपनी फिल्मों के गानों पर डांस किया, वहीं रितिक रोशन और यामी गौतम भी खूब मस्ती करते नजर आए. नागिन फेम मौनी रॉय के अलावा और भी कई सेलेब्रिटीज ने फिनाले ऐपिसोड को यादगार बनाते हुए शानदार परफॉर्मेंस दी.
मनवीर को उनकी जीत पर की सिलेब्स ने ट्विटर पर बधाई दी है.
His humility touched all .. #ManveerGujar winner of #BB10 @ColorsTV @BiggBoss @EndemolShineIND 👏👏👏
— Rahul Dev Official (@RahulDevRising) January 29, 2017
Congratulations #manveergurjar #BB10GrandFinale will miss you @BiggBoss ❤️
— mandana karimi (@manizhe) January 29, 2017
My Man #manveergurjar U deserved it alllll the way!! #TheRaos @WendyRao1 @nicolasrao @Paloma_Rao & @keithsequeira celebratin with U tonight! pic.twitter.com/RcAbvUVCK7
— Rochelle Rao (@RochelleMRao) January 29, 2017
Heartiest congratulations to #Manveer .. well deserved win 👍🏻👍🏻👍🏻🎉🎉 #BB10 #BB10GrandFinale @BiggBoss @ColorsTV .. his journey was real good.
— Urvashi Dholakia (@urvashi9) January 29, 2017
Congratulations bhai @manveergurjarr. You deserve it! Winner of hearts and winner of the show. We all are proud of you. @ColorsTV pic.twitter.com/PgGECgf9nv
— Parvinder Awana (@ParvinderAwana) January 29, 2017