scorecardresearch
 

नितिभा की बेस्ट फ्रेंड को डेट कर रहे हैं मनवीर गुर्जर!

बिग बॉस 10 के विनर मनवीर गुर्जर, नितिभा कौल के साथ अपने रिश्तों को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन अब खबरों की माने तो वो नितिभा को नहीं बल्कि उनकी बेस्त-फ्रैंड को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
X
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस कंटेस्टेंट्स

Advertisement

बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर अपने रिश्तों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं. बिग बॉस के घर में नितिभा कौल से उनकी नजदीकियां थीं. घर से बाहर आने के बाद पता चला कि मनवीर पहले से शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है. उसके बाद मनवीर और नितिभा को एक साथ पार्टी करते भी देखा गया. अटकलें लगाई जाने लगीं कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है.

यारों के यार हैं मनवीर, इन खूबियों से जीता बिग बॉस 10...
हालांकि अब जो कुछ देजने मिला है उसके मुताबिक मनवीर, नितिभा को नहीं बल्कि उनकी दोस्त और क्रिकेटर युवराज सिंह की एक्स भाभी अकांक्षा शर्मा को डेट कर रहे हैं.

 

Hard Core Masti in " HARD ROCK CAFE " @vikrant8235 @manupunjabim3 @karmasphere @nitibhakaul

A post shared by MONALISA (@monalisa_2244) on

?

 

M3 🎀

A post shared by MONALISA (@monalisa_2244) on

Advertisement

हाल ही में दोनों को मुंबई के हार्ड रॉक कैफे में देखा गया. हालांकि दोनों के अलावा उस पार्टी में मोनालिसा, गौरव चोपड़ा, बानी जे, मनु पंजाबी, नवीन प्रकाश, करण मेहरा और नितिभा कौल भी थे, लेकिन जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा वो पार्टी में मनवीर और अकांक्षा के एक साथ एंट्री ने.

Bigg Boss10: नितिभा बनने को तैयार हैं मनवीर की दुल्हनिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक मनवीर ने सुबह 5 बजे तक पार्टी की और अकांक्षा भी वहां उनका साथ देने की लिए रुकी थीं.

 

Catching up #nitibhakaul #manveergurjar #biggboss10

A post shared by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on

बता दें कि नितिभा और अकांक्षा की दोस्ती बहुत गहरी है और नितिभा मुंबई में अकांक्षा के साथ शिफ्ट होने का भी सोच रही हैं.

Advertisement
Advertisement