बिग बॉस 10 के विजेता मनवीर गुर्जर अपने रिश्तों को लेकर हमेशा से चर्चा में रहे हैं. बिग बॉस के घर में नितिभा कौल से उनकी नजदीकियां थीं. घर से बाहर आने के बाद पता चला कि मनवीर पहले से शादीशुदा हैं और उनकी एक बेटी भी है. उसके बाद मनवीर और नितिभा को एक साथ पार्टी करते भी देखा गया. अटकलें लगाई जाने लगीं कि दोनों के बीच अफेयर चल रहा है.
यारों के यार हैं मनवीर, इन खूबियों से जीता बिग बॉस 10...
हालांकि अब जो कुछ देजने मिला है उसके मुताबिक मनवीर, नितिभा को नहीं बल्कि उनकी दोस्त और क्रिकेटर युवराज सिंह की एक्स भाभी अकांक्षा शर्मा को डेट कर रहे हैं.
?
हाल ही में दोनों को मुंबई के हार्ड रॉक कैफे में देखा गया. हालांकि दोनों के अलावा उस पार्टी में मोनालिसा, गौरव चोपड़ा, बानी जे, मनु पंजाबी, नवीन प्रकाश, करण मेहरा और नितिभा कौल भी थे, लेकिन जिस चीज ने हमारा ध्यान खींचा वो पार्टी में मनवीर और अकांक्षा के एक साथ एंट्री ने.
Bigg Boss10: नितिभा बनने को तैयार हैं मनवीर की दुल्हनिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक मनवीर ने सुबह 5 बजे तक पार्टी की और अकांक्षा भी वहां उनका साथ देने की लिए रुकी थीं.
बता दें कि नितिभा और अकांक्षा की दोस्ती बहुत गहरी है और नितिभा मुंबई में अकांक्षा के साथ शिफ्ट होने का भी सोच रही हैं.