scorecardresearch
 

बिग बॉस से निकलकर नितिभा संग पार्टी कर रहे हैं मनवीर

इस समय सोशल मीडिया पर मनवीर गुर्जर छाए हुए हैं. सभी ये जानना चाह रहे हैं कि बिग बॉस के घर से निकलर आखिर वे कर क्‍या रहे हैं...

Advertisement
X
दोस्‍तों के साथ मस्‍ती कर रहे हैं मनवीर गुर्जर
दोस्‍तों के साथ मस्‍ती कर रहे हैं मनवीर गुर्जर

Advertisement

बिग बॉस 10 जीतने के बाद मनवीर गुर्जर सेलिब्रेशन के मूड में हैं. उनकी और नितिभा कौल की साथ पार्टी करने की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

यारों के यार हैं मनवीर, इन खूबियों से जीता बिग बॉस 10...

ये तस्‍वीरें नितिभा कौल और मनवीर गुर्जर ने ही सोशल साइट इंस्‍टाग्राम पर शेयर की हैं.

 

Met these #biggboss10 cuties today!

A photo posted by Nitibha Kaul (@nitibhakaul) on

उनके अलावा बिग बॉस 10 के कंटेस्‍टेंट रहे अन्‍य लोगों ने भी कई तस्‍वीरें पोस्‍ट की हैं. इन फोटोज में नितिभा, मनवीर के अलावा लोपामुद्रा राउत, लोकेश और आकांशा भी दिखाई दिए.

Bigg boss Family😊

A photo posted by Lokesh Kumari Sharma (@iamlokeshkumari) on

मजेदार बात ये है कि जिन तस्‍वीरों में नितिभा और मनवीर दिखाई दे रहे हैं, लोग उस पर 'कपल' लिखकर कमेंट कर रहे हैं. मनवीर के इंस्‍टाग्राम पर भी उनकी और नितिभा की ही तस्‍वीर, प्रोफाइल पिक के तौर पर लगी है.

Advertisement

मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता, देखें फि‍नाले की पूरी जानकारी

अब देखना दिलचस्‍प होगा कि आगे मनवीर और नितिभा का रिश्‍ता क्‍या मोड़ लेता है...

Advertisement
Advertisement