बिग बॉस 10 जीतने के बाद मनवीर गुर्जर सेलिब्रेशन के मूड में हैं. उनकी और नितिभा कौल की साथ पार्टी करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
यारों के यार हैं मनवीर, इन खूबियों से जीता बिग बॉस 10...
ये तस्वीरें नितिभा कौल और मनवीर गुर्जर ने ही सोशल साइट इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
उनके अलावा बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे अन्य लोगों ने भी कई तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन फोटोज में नितिभा, मनवीर के अलावा लोपामुद्रा राउत, लोकेश और आकांशा भी दिखाई दिए.
मजेदार बात ये है कि जिन तस्वीरों में नितिभा और मनवीर दिखाई दे रहे हैं, लोग उस पर 'कपल' लिखकर कमेंट कर रहे हैं. मनवीर के इंस्टाग्राम पर भी उनकी और नितिभा की ही तस्वीर, प्रोफाइल पिक के तौर पर लगी है.
मनवीर गुर्जर बने बिग बॉस 10 के विजेता, देखें फिनाले की पूरी जानकारी
अब देखना दिलचस्प होगा कि आगे मनवीर और नितिभा का रिश्ता क्या मोड़ लेता है...