कलर्स चैनल के रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 10 के 73वें दिन कैप्टनशिप टास्क के दौरान कैप्टन के प्रबल दावेदार मनवीर सिंह ने रोहन मेहरा को हराकर कैप्टनशिप टास्क अपने नाम कर लिया.
@manveergurjarr has won the Captaincy task !
— Bigg Boss Updates (@Bigg_Bossupdate) December 28, 2016
RETWEET and hit LIKE if you're happy for him pic.twitter.com/ureq0obwWv
Bigg Boss: कंट्रोल रूम का वीडियो लीक, क्या फिक्स होती है फाइट?
घर की कप्तानी और लग्जरी बजट के लिए 'बिग बॉस' ने इस वीक के टास्क का नाम 'तूफान टास्क' दिया. इसी तूफानी टास्क में एकबार फिर स्वामी ओम अपनी हदें पार करते नजर आए तो वहीं सभी घरवालों ने कैप्टनशिप के लिए अपना पूरा दम लगाने की कोशिश की.
सारी कोशिशों के बाद इस वीक का कैप्टनशिप टास्क मनवीर सिंह ने अपने नाम कर लिया है. अब देखना मजेदार होगा कि मनवीर किस तरह अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं.