scorecardresearch
 

Bigg Boss 10: टास्क जीत कर मनवीर बने घर के नए कैप्टन

टीवी रि‍यलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 10 के इस वीक के टास्क मनवीर सिंह ने जीता और वो घर के नए कैप्टन बने.

Advertisement
X
मनवीर सिंह
मनवीर सिंह

Advertisement

कलर्स चैनल के रियलिटी शो 'बिग बॉस' सीजन 10 के 73वें दिन कैप्टनशिप टास्क के दौरान कैप्टन के प्रबल दावेदार मनवीर सिंह ने रोहन मेहरा को हराकर कैप्टनशिप टास्क अपने नाम कर लिया.

Bigg Boss: कंट्रोल रूम का वीडियो लीक, क्या फिक्स होती है फाइट?

घर की कप्तानी और लग्जरी बजट के लिए 'बिग बॉस' ने इस वीक के टास्क का नाम 'तूफान टास्क' दिया. इसी तूफानी टास्क में एकबार फिर स्वामी ओम अपनी हदें पार करते नजर आए तो वहीं सभी घरवालों ने कैप्टनशिप के लिए अपना पूरा दम लगाने की कोशिश की.

सारी कोशिशों के बाद इस वीक का कैप्टनशिप टास्क मनवीर सिंह ने अपने नाम कर लिया है. अब देखना मजेदार होगा कि मनवीर किस तरह अपनी जिम्मेदारी को निभाते हैं.

Advertisement
Advertisement