scorecardresearch
 

मराठी एक्ट्रेस शुभांगी जोशी का निधन, 18 साल पहले शुरू हुआ था करियर

मराठी एक्ट्रेस शुभांगी जोशी कई मराठी फिल्म, टीवी शो और नाटकों में काम कर चुकी हैं. 18 साल पहले ही उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी.

Advertisement
X
शुभांगी जोशी (फोटो : यूट्यूब से साभार)
शुभांगी जोशी (फोटो : यूट्यूब से साभार)

Advertisement

मराठी एक्ट्रेस शुभांगी जोशी का बुधवार को निधन हो गया. वो 72 साल की थी. 18 साल पहले "अभलमाया" शो से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी.

शुभांगी आख़िरी बार मराठी टीवी शो "कुंकू टिकली आणि टैटू" में नजर आई थीं. बुजुर्ग एक्ट्रेस की बहू सरिता जोशी ने बताया- शनिवार को शुभांगी को ब्रेन स्ट्रोक की दिक्कत का सामना करना पड़ा. इस वजह से उनके शरीर का बाया हिस्सा पैरालाइज्ड हो गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में सरिता जोशी ने कहा- "बुधवार सुबह 5.45 बजे सरिता जोशी का निधन हो गया. शनिवार को ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था." सरिता ने बताया कि शुभांगी का अंतिम संस्कार बुधवार को ही ओशिवारा श्मशानगृह में कर दिया जाएगा.

Advertisement

2000 में एक्टिंग करियर शुरू करने वाली शुभांगी ने श्रेयस तलपड़े और मुक्ता बर्वे जैसे एक्टर्स के साथ स्क्रीन शेयर किया. उन्होंने बाद मराठी की कई फिल्में, टीवी शोज और नाटक किए. "काहे दिया परदेस" में अभिनय की वजह से शुभांगी "अज्जी" ( दादी ) के नाम से भी मशहूर थीं.

Advertisement
Advertisement