टीवी सीरियल कलश में नजर आने वाले एक्टर कृप कपूर सूरी जल्द जी टीवी के अगले शो में नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे. इस नए शो का नाम है 'जीत गई तो पिया मोरे', यह शो मैरिटल रेप जैसे क्राइम के कंसेप्ट पर बेस्ड हैं.
यह टीवी सीरियल रबीन्द्रनाथ टैगोर के बंगाली नोवल 'जोगा जोग' पर बेस्ड है. इसी नोवल पर सीरियल से पहले 'जोगा जोग' नाम पर ही बंगाली फिल्म भी बन चुकी है. हालांकि नोवल बंगाली बैकड्रोप पर बेस्ड है लेकिन सीरियल में इसे मॉर्डन गुजराती परिवेश से बदला गया है. इस सीरियल को एक्टर से प्रोड्यूसर बने जय मेहता और उनकी पत्नी किन्नारी मेहता प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये शो 21 अगस्त से ऑन एयर हो रहा. यह नया शो जीटीवी पर टेलिकास्ट होने वाले सीरियल सेठ जी को रिप्लेस करने जा रहा है. इस सीरियल में कृप कपूर के साथ नई एक्ट्रेस येशा उनकी पत्नी के किरदार में नजर आएगी. सीरियल में कृप कपूर नेगेटिव रोल में शो में अपनी पत्नी के साथ ही आमना सामना करते नजर आएंगे.
इस टीवी एक्ट्रेस से डरते हैं मर्द, सोनी के शो से होगा कमबैक
शो की स्टोरीलाइन मैरिटल रेप जैसे नए कंसेप्ट पर आधारित है तो दर्शकों का ध्यान आकर्षित होना लाज्मी है. हाल ही में इस टीवी शो का प्रोमो भी जारी किया गया है जिसमें कृप को राक्षस और उनकी पत्नी को राजकुमारी के किरदार में दिखाया गया है.
टीवी इंडस्ट्री भी अब सास बहू ड्रामा को छोड़कर नए एक्सपेरिमेंट करने के कदम उठा रही है. अब ये देखना है कि दर्शक इस नए टीवी सीरियल को कितना सराहती है.
"Jeet Gayi Toh Piya Morre" ... bhut jald Zee tv par..hope u guys loved it