scorecardresearch
 

2014 में शादी करेंगे अरमान कोहली, क्या तनिषा होंगी दुल्हन?

बिग बॉस 7 के घर से बाहर आए अरमान कोहली ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि वे अगले साल मतलब 2014 में शादी करने का प्लान बना रहे हैं. तो क्या ये समझा जाए कि वे कालोज की बहन तनिषा मुखर्जी से शादी करेंगे, जो फिलहाल बिग बॉस के घर में हैं? क्योंकि बिग बॉस के घर में दोनों के रिश्ते बेहद मधुर रहे और जिस तरह की खबरें घर से बाहर आईं, वे तो कम से कम इसी ओर इशारा करती हैं.

Advertisement
X
बिग बॉस के घर में तनिषा और अरमान
बिग बॉस के घर में तनिषा और अरमान

बिग बॉस 7 के घर से बाहर आए अरमान कोहली ने आज तक से खास बातचीत में कहा कि वे अगले साल मतलब 2014 में शादी करने का प्लान बना रहे हैं. तो क्या ये समझा जाए कि वे कालोज की बहन तनिषा मुखर्जी से शादी करेंगे, जो फिलहाल बिग बॉस के घर में हैं? क्योंकि बिग बॉस के घर में दोनों के रिश्ते बेहद मधुर रहे और जिस तरह की खबरें घर से बाहर आईं, वे तो कम से कम इसी ओर इशारा करती हैं.

Advertisement

शादी के बारे में एक सवाल पर अरमान ने कहा कि वे अब 40 साल के हो चुके हैं और उन्हें लगता है कि शादी के लिए यह उम्र सही है. हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वह लड़की कौन है, जिससे वे शादी करने वाले हैं.

हालांकि अरमान कोहली ने कहा, 'तनिषा और मैं महज अच्छे दोस्त हैं और यह अफवाह है कि मैं और तनिषा बिग बॉस के घर में कुछ गलत हरकतें करते हुए पकड़े गए थे.' अरमान कोहली ने भरोसा जताया कि इस शो को तनिषा ही जीतेंगी. बता दें कि कुछ दिन पहले एक वेबसाइट ने अरमान और तनिषा की एक दूसरे को किस करते हुए फोटो प्रकाशित की थी. वैसे भी दोनों में करीबियां कुछ ज्यादा ही नजर आ रही थीं.

सोफिया हयात से झगड़े के मसले पर अरमान कोहली ने कहा कि वे सोफिया से नाराज नहीं हैं. सलमान खान द्वारा अरमान का फेवर लेने की बात को अरमान ने नकार दिया. महिलाओं के प्रति अशिष्टता के सवाल पर अरमान कोहली ने कहा कि ऐसा नहीं है. वे महिलाओं की बहुत इज्जत करते हैं. कोहली ने कहा कि वे कुछ फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाएंगे और इसके लिए वे सलमान भाई की मदद लेंगे.

Advertisement
Advertisement