scorecardresearch
 

MC Stan ने की तोड़फोड़, बाथरूम में हुए लॉक, Archana Gautam को थप्पड़ मारकर होंगे Bigg Boss से बाहर?

बिग बॉस में एमसी स्टैन की अर्चना गौतम से फाइट हुई. अर्चना और स्टैन ने एक दूसरे को नीचा दिखाने में कसर नहीं छोड़ी. साजिद खान अकेले में स्टैन को समझाते हैं कि उन्होंने लिमिट क्रॉस की. साजिद की इन बातों ने स्टैन को इस कदर परेशान किया कि उन्होंने अपनी इच्छा से शो छोड़ने का ऐलान किया.

Advertisement
X
एमसी स्टैन
एमसी स्टैन

बिग बॉस 16 में बड़ा हंगामा हो गया है. रैपर एमसी स्टैन का पारा एक बार फिर चढ़ा. उनकी अर्चना गौतम से जबरदस्त लड़ाई हुई. इसमें दोनों ने लिमिट क्रॉस की, पर्सनल कमेंट किए. पर जब एमसी स्टैन को एहसास कराया गया कि उन्होंने ज्यादा ही बोल दिया है, इसके बाद उन्होंने शो के बाहर निकलने की जिद ठान ली. जी हां. एक बार फिर एमसी स्टैन बिग बॉस छोड़ना चाहते हैं.

Advertisement

बिग बॉस छोड़कर जाएंगे स्टैन?

मंगलवार के एपिसोड में एमसी स्टैन की अर्चना गौतम से फाइट हुई. अर्चना ने रैपर पर झाड़ू नहीं लगाने पर तंज कसा, उनके फैंस से इसकी शिकायत की. दोनों में कहासुनी हुई. दोनों ने एक दूसरे के मां-बाप पर कमेंट किया. अर्चना ने रैपर की फैन फॉलोइंग और गानों पर तंज कसा. अर्चना और स्टैन ने एक दूसरे को नीचा दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इसके बाद साजिद खान अकेले में स्टैन को समझाते हैं कि उन्होंने लिमिट क्रॉस की. ये वीकेंड का वार भी अर्चना पर चलेगा. अर्चना को पॉजिटिव बताया जाएगा. साजिद की इन बातों ने स्टैन को इस कदर परेशान किया कि उन्होंने अपनी इच्छा से शो छोड़ने का ऐलान किया.

एमसी स्टैन ने की तोड़फोड़

अपकमिंग प्रोमो में दिखाया गया है कि शिव ठाकरे एमसी स्टैन को समझाने की काफी कोशिश करेंगे. स्टैन खुद को बाथरूम में बंद कर लेंगे. वे घर में तोड़फोड़ करते हैं. इस दौरान साजिद खान स्टैन को कहते हैं अगर बाहर जाना है तो किसी को थप्पड़ मार दे, निकाल दिए जाओगे. इसके बाद स्टैन ऐसा करने के लिए बाहर जाते हैं तभी शिव उन्हें रोक लेते हैं. स्टैन की इस हरकत से साफ नजर आता है कि वे वीकेंड का वार में सलमान खान का सामना करने से डर रहे हैं. तभी तो वे बिना उनकी डांट सुने घर से बाहर निकलना चाहते हैं. तो क्या स्टैन शो से आउट हो जाएंगे, इसका खुलासा बुधवार के एपिसोड में होगा.

Advertisement

बिग बॉस ने लगाई डांट

दूसरी तरफ, शो के प्रोमो में बिग बॉस को अर्चना गौतम और एमसी स्टैन की क्लास लगाते हुए भी दिखाया गया है. जहां बिग बॉस दोनों को फटकार लगाते हुए कहते हैं कि आपकी निगेटिव एनर्जी आपको मुबारक हो. अगर आपको इतना कमजोर व्यक्तित्व दर्शाना है तो मेरा यही फर्ज है कि मैं आपका ऐसा ही व्यक्तित्व आपके फैंस तक भी पहुंचाऊं. इसके बाद सभी घरवाले बिग बॉस से माफी मांगते हुए नजर आते हैं. 

आपको क्या लगता है स्टैन घर से बाहर जाएंगे या फिर...

 

Advertisement
Advertisement