scorecardresearch
 

MDH के वो पांच वायरल टीवी एड, जिससे देशभर में फेमस हुए 'मसाला किंग'

MDH के महाशय धर्मपाल अपने कुकिंग मसालों के चलते जाने जाते थे. सोशल मीडिया पर उनके मसालों पर बने विज्ञापन काफी वायरल होते हैं. लगभग हर विज्ञापन में आप महाशय धर्मपाल को भी देख सकते हैं.

Advertisement
X
महाशय धर्मपाल
महाशय धर्मपाल

एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो 98 साल के थे. वो कई दिनों से हॉस्पिटल में भर्ती थे. महाशय धर्मपाल अपने कुकिंग मसालों के चलते जाने जाते थे. सोशल मीडिया पर उनके मसालों पर बने विज्ञापन काफी वायरल होते हैं. विज्ञापनों में आप महाशय धर्मपाल को भी देख सकते हैं. मसालों पर बने इन विज्ञापनों ने उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया. आइए जानते हैं उन पांच वायरल एड के बारे में...

Advertisement


देखें: आजतक LIVE TV  

यहां देखें फेमस विज्ञापन...

 

एमडीएच के कई विज्ञापन में गुलाटी को मसालों का शहंशाह कहा जाता था. इन विज्ञापनों ंमें ना सिर्फ मसाले की बात होती थी बल्कि रेसिपी की भी. पकवान कैसे बनाना है इसका भी जिक्र मिलता था. हर विज्ञापन में धर्मपाल गुलाटी की मौजूदगी से वे बहुत जल्द ही टीवी पर मशहूर फेस बन गए थे. यही कारण है कि कभी भी एमडीएच ने अपने विज्ञापनों के लिए किसी बड़े चेहरे या ब्रैंड एम्बेसडर को नहीं लिया. 
 


उनके विज्ञापनों की खास बात कैची लाइन भी होती थी. ऐसी लाइन जो कुछ वक्त के लिए लोगों की जुबान पर चढ़ जाती थी. उनके विज्ञापनों में हमेशा से ही भारतीय परंपरा, पारिवारिक मूल्य भी देखने को मिले. शादी, त्योहार का जश्न, साथ बैठकर खाना खाना जैसे सब्जेक्ट एमडीएच के विज्ञापन का हिस्सा रहे और सभी विज्ञापन में एक बात हमेशा कॉमन रही वो थी महाशय धर्मपाल गुलाटी की मौजूदगी. उनकी मौजूदगी से टीवी पर कंपनी के प्रोडक्ट्स को एक नई पहचान मिली. 

Advertisement

 

महाशय धर्मपाल की बात करें तो बता दें कि उनका जन्म 27 मार्च, 1923 को सियालकोट ( जो अब पाकिस्तान में है) में हुआ था. उन्होंने 5वीं कक्षा तक की ही पढ़ाई की. 1937 में, उन्होंने अपने पिता की मदद से व्यापार शुरू किया. उन्होंने साबुन, बढ़ई, कपड़ा, हार्डवेयर, चावल जैसी चीजों का व्यापार किया. लेकिन उन्हें पहचान मिली एमडीएच मसाले से. शुरू में उन्होंने करोलबाग की अजमल खां रोड पर ही एक छोटा सी दुकान लगाकर मसाले बेचे थे. जो धीरे-धीरे बड़ा हो गया और आज देशभर में फेमस है. 

 

 

Advertisement
Advertisement