'साथ निभाना साथिया' टीवी शो में चल रहे महा ड्रामे में अब एक और नया मोड़ आने वाला है. धरम के खून के आरोप में मीरा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जा रहा है. धरम की मौत से मीरा पूरी तरह से सदमे में है और अब कोर्ट ने उनकी जमानत की अर्जी को भी खारिज कर दिया है.
गौरा के खेल में पूरा मोदी परिवार फंस चुका है और मीरा के साथ कोर्ट में उनके चाचा और पापा भी मौजूद रहे. सीरियल में अभी और भी कई मोड़ आने वाले हैं जिसमें हो सकता है कि गोपी बहू और उनकी सास कोकिला मोदी को भी हो जाए जेल.
सास, बहू और बेटियां की टीम ने इस सीरियल के सेट पर पहुंचकर वहां पर चल रही शूटिंग को अपने कैमरे में कैद कर लिया. इस टीवी सीरियल में आगे क्या होगा, जानने के लिए देखें ये वीडियो: