'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है. करण मेहरा के शो से चले जाने के बाद दर्शक यह सोच रहे होंगे कि अब अगला नैतिक कौन होगा. लेकिन अब लगता है इस शो के मेकर्स को नया नैतिक मिल गया है.
खबरों की मानें तो 'देख भाई देख' से फेम हासिल करने वाले विशाल सिंह को नैतिक के रोल के लिए फाइनल किया गया है.
टेलीचक्कर के मुताबिक, 'देख भाई देख' और 'परवरिश 1' के एक्टर विशाल सिंह जल्द ही शो में नजर आएंगे. हालांकि मेकर्स के पास इस रोल के लिए बहुत ले नाम थे लेकिन उन्होंने विशाल को इस रोल के लिए चुना.
अगस्त के अंत में पूरी टीम स्विट्जरलैंड जाएगी, जहां विशाल का सीन शूट होगा. हालांकि विशाल ने अभी तक इस खबर को कंफर्म नहीं किया है लेकिन उन्हें हिना खान के साथ देखना बहुत मजेदार होगा.