scorecardresearch
 

न फिल्म, न सीरीज, फिर क्या है कपिल शर्मा-दीपिका पादुकोण की Mega Blockbuster?

मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर करते हुए सौरभ दादा गलती से एक मिस्टेक कर गये. हुआ ये कि पीआर कॉपी का कॉन्टेंट उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉपी कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने सौरभ गांगुली की पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया और पता लग गया कि मेगा ब्लॉकबस्टर असल में ये मीशो का ऐडवर्टिजमेंट कैंपेन है.

Advertisement
X
कपिल शर्मा, दीपिका पादुकोण
कपिल शर्मा, दीपिका पादुकोण

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों फैंस को बड़े-बड़े सरप्राइज देने में लगे हुए हैं. 10 सितंबर से टीवी पर द कपिल शर्मा शो का आगाज हो रहा है. इससे पहले उन्होंने मेगा ब्लॉकबस्टर प्रोजेक्ट का ऐलान कर दिया है. मेगा ब्लॉकबस्टर के पोस्टर में कपिल शर्मा एकदम जुदा अंदाज में दिखाई दे रहे थे. कपिल शर्मा के बाद दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने भी मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर किया. इससे ये बात तो साफ हो गई कि कपिल शर्मा का दीपिका के साथ काम करने का सपना पूरा हुआ. पर आखिर ये मेगा ब्लॉकबस्टर है क्या, जिसकी हर जगह इतनी चर्चा हो रही है. 

Advertisement

आखिर क्या है मेगा ब्लॉकबस्टर?
कपिल शर्मा ने जैसे ही मेगा ब्लॉकबस्टर की अनाउंसमेंट की फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. फैंस अपने एक्साइटमेंट को बयां ही कर ही रहे थे कि  रोहित शर्मा, रश्मिका मंदाना ने भी मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर शेयर किया. इसके बाद पता चला कि इस प्रोजेक्ट में साउथ के सुपरस्टार्स कार्थी और तृषा कृष्णन भी नजर आने वाले हैं. 

मेगा ब्लॉकबस्टर में कपिल शर्मा

पर फैंस को असली सरप्राइज तो मिला जब सौरव गांगुली और दीपिका पादुकोण ने बताया कि वो भी मेगा ब्लॉकबस्टर का हिस्सा हैं. जिसका ट्रेलर आज यानी 4 सितंबर को रिलीज होने वाला है. कपिल की पोस्ट के बाद ऐसा लगा था कि ये उनकी अपकमिंग फिल्म होगी. पर जब इतने सेलेब्स और क्रिकेटर्स ने साथ में पोस्टर शेयर किया, तो फैंस इसे लेकर कंफ्यूज हो गये. आखिर ये मेगा ब्लॉकबस्टर है क्या? जिसमें इतने सारे सितारे एक नजर आने वाले हैं. 

Advertisement

सौरभ गांगुली की पोस्ट से खुली पोल 
मेगा ब्लॉकबस्टर का पोस्टर करते हुए सौरभ दादा गलती से एक मिस्टेक कर गये. हुआ ये कि पीआर कॉपी का कॉन्टेंट उन्होंने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट पर कॉपी कर दिया. सोशल मीडिया यूजर्स भी बस सेलेब्स की पोस्ट पर पैनी नजर बनाये हुए थे, उन्होंने सौरभ गांगुली की पोस्ट का स्क्रीन शॉट ले लिया और पता लग गया कि मेगा ब्लॉकबस्टर में सभी स्टार्स साथ क्यों आये हैं. 

हां, जी तो बात ये है कि मल्टी स्टारर मेगा ब्लॉकबस्टर कोई फिल्म या सीरीज नहीं है, बल्कि MEESHO नाम के ऐप का प्रमोशनल वीडियो है. जिसके ट्रेलर को लेकर बज बनाया गया.  सौरभ गांगुली ने कंपनी का भेजा हुआ कॉन्टेंट कॉपी करके अपनी पोस्ट में डाल दिया, लेकिन जैसे ही उन्हें गलती का एहसास हुआ उन्होंने पोस्ट एडिट कर दी. पर तब तक देर हो चुकी थी. यूजर्स ने स्क्रीन शॉट ले लिया था और इस तरह पता चल गया कि मेगा ब्लॉकबस्टर मीशो का ऐडवर्टिजमेंट कैंपेन है. 

खैर, बाकी सच तो आज ट्रेलर आने के बाद पता लग ही जायेगा. 

 

Advertisement
Advertisement