scorecardresearch
 

'महक जिंदगी की' सीरियल में आएगा ट्विस्ट, महक चलेगी चाल

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'महक जिंदगी की' में आने वाला है एक जबरदस्त ट्विस्ट. जिन दर्शकों को सीरियल में ड्रामा और इमोशन्स का तड़का पसंद है उन सीरियल के दीवानों के लिए अच्छी खबर है.

Advertisement
X
महक जिंदगी की
महक जिंदगी की

Advertisement

जी टीवी के पॉपुलर सीरियल 'महक जिंदगी की' में आने वाला है एक जबरदस्त ट्विस्ट. जिन दर्शकों को सीरियल में ड्रामा और इमोशन्स का तड़का पसंद है उन सीरियल के दीवानों के लिए अच्छी खबर है.

अभी तक आपने सीरियल के लीड पेअर शौर्य और महक का लव एंड हेट रिलेशन तो खूब देखा होगा लेकिन अब सीरियल में आने वाला है एक ऐसा टर्न जो दर्शकों ने सोचा भी नहीं होगा.

TRP के दंगल में कपिल के शो ने मारी बाजी, नागिन पर भारी पड़ा कुमकुम भाग्य

अब महक के बदलने वाले हैं अंदाज. भोली भाली और खूबसूरत दिखने वाली महक दिखाने वाली हैं ऐसे तेवर जिसे देखकर सभी घरवाले हैरान हो जाएंगे.

दरअसल शौर्य ने महक को प्रोपोज करते समय अपनी सारी प्रॉपर्टी महक के नाम कर दी थी. शौर्य ने एक्सीडेंटली महक के मां बाप को मार दिया था जिसकी वजह से महक की शादी एक बार फिर खतरे में है.

Advertisement

अपने घर को बचाने के लिए और शौर्य को वापस ट्रैक पे लाने के लिए महक ने नई चाल चली है. चूंकि सारी प्रॉपर्टी महक के नाम है इसलिए वो शौर्य के साथ घरवालों को भी घर से निकलने के लिए कहती है.

इसके बाद घरवाले क्या करेंगे और शौर्य कैसे रिएक्ट करेगा. क्या महक अपने लिये चीजें ठीक कर पाएगी ये देखना दिलचस्प होगा.

Advertisement
Advertisement