scorecardresearch
 

'मेरी आशिकी..' फेम एक्टर का कमबैक, 2 हीरोइनों संग करेंगे रोमांस

पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से शक्ति अरोड़ा को पॉपुलरैटी मिली थी. अब करीब 2 साल बाद वे कमबैक करने वाले हैं.

Advertisement
X
शक्ति अरोड़ा
शक्ति अरोड़ा

Advertisement

पॉपुलर शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' फेम एक्टर शक्ति अरोड़ा जल्द ही टीवी पर कमबैक करने वाले हैं.

स्पॉटबॉय की खबर के मुताबिक, उन्हें sphere origin के प्रोडक्शन में बन रहे शो के लिए कास्ट किया गया है. इस टीम ने बालिका वधू और इस प्यार को क्या नाम दूं? जैसे हिट शोज बनाए हैं.  हालांकि अभी शो का टाइटल डिसाइड नहीं हुआ है.

बिहार के गांव को स्मार्ट बनाने निकला ये एक्टर, कौन करता है ऐसा

मेकर्स की शक्ति के साथ बातचीत चल रही है, अगर सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही शो की शूटिंग शुरू होगी. इसमें एक्टर एक नहीं बल्कि दो हीरोइनों के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. शो का कॉन्सेप्ट पति, पत्नी और वो पर आधारित होगा.

A post shared by Shakti Arora (@shaktiarora) on

Advertisement

बता दें, कलर्स के पॉपुलर रोमांटिक ड्रामा शो 'मेरी आशिकी तुमसे ही' से शक्ति को जबरदस्त पॉपुलरैटी मिली थी. इसमें उनके अपोजिट राधिका मदान थीं. ये शो फरवरी 2016 को खत्म हो गया था. अब करीब दो साल बाद टीवी के रोमांटिक हीरो शक्ति अरोड़ा स्क्रीन पर नजर आने वाले हैं.

बिग बॉस-12 के लिए ऑडिशन शुरू, इस नए ट्विस्ट से मचेगा धमाल

स्पॉबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, जब इस मामले में एक्टर से बात की गई तो उन्होंने कहा, मेरी बहुत सारे प्रोड्क्शन हाउस के साथ बातचीत चल रही है. लेकिन अभी तक मैंने कोई प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है. कुछ शोज की स्क्रिप्ट मुझे पसंद आई है. जो शो मुझे पहले ऑफर होगा उसे मैं साइन करूंगा.

Advertisement
Advertisement