scorecardresearch
 

स्वयंवर के बाद पहली बार अपनी 'दुल्हन' संग दिखे Mika Singh, क्यों हो रहे ट्रोल?

मीका सिंह और आकांक्षा पुरी एक दूसरे संग वाकई में मेड-फॉर-ईच-अदर लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद भी आ रही है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो मीका सिंह को ट्रोल कर रहे हैं. अब इसकी क्या वजह है आइए आपको बताते हैं. 

Advertisement
X
आकांक्षा पुरी, मीका सिंह
आकांक्षा पुरी, मीका सिंह

बॉलीवुड के फेमस सिंगर मीका सिंह को आखिरकार अपनी राजकुमारी मिल गई है. स्वयंवर में आई कई लड़कियों संग मीका सिंह का गहरा बॉन्ड दिखा, लेकिन लगता है उनका दिल तो सिर्फ आकांक्षा पुरी पर ही अटक गया है. तभी तो उन्होंने इतनी लड़कियों को रिजेक्ट करके आकांक्षा को हमसफर बनाया. स्वयंवर खत्म होने के बाद मीका सिंह पहली बार अपनी दुल्हनिया आकांक्षा पुरी संग नजर आए. बी टाउन के नए कपल को देखना नहीं चाहेंगे आप?

Advertisement

साथ दिखे मीका और आकांक्षा

स्वयंवर शो में एक दूसरे का हाथ थामने के बाद मीका और आकांक्षा पुरी को साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. दोनों ही बेहद स्टाइलिश अवतार में दिखे. दोनों एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं. पिंक बैकलेस शॉर्ट ड्रेस में आकांक्षा पुरी सुपर स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार में दिखीं, जबकि मीका सिंह भी सूट में काफी जंच रहे हैं.

 

क्यों ट्रोल हो रहे मीका और आकांक्षा?

मीका सिंह और आकांक्षा पुरी एक दूसरे संग वाकई में मेड-फॉर-ईच-अदर लग रहे हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद भी आ रही है. लेकिन कई लोग ऐसे भी हैं, जो मीका सिंह को ट्रोल कर रहे हैं. अब इसकी क्या वजह है आइए आपको बताते हैं. 

दरअसल, मीका सिंह और आकांक्षा पुरी बीते 10-12 सालों से एक दूसरे के खास दोस्त हैं. दोनों के अफेयर की खबरें भी वायरल हो चुकी हैं. ऐसे में आकांक्षा पुरी का मीका के स्वयंवर में वाइल्ड कार्ड एंट्री करना और शो की विनर बनना कुछ लोगों को पच नहीं रहा है. यूजर्स मीका के फैसले को प्री-प्लान्ड बता रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि शो स्क्रिप्टेड था. कई लोगों को तो मीका और आकांक्षा की जोड़ी भी मिस-मैच लग रही है. 

Advertisement

 

एक यूजर ने कपल को ट्रोल करते हुए लिखा- ये शादी नहीं करेंगे. एक दूसरे यूजर ने लिखा- स्क्रिप्टेड. एक और अन्य यूजर ने लिखा- बिल्कुल बेकार जोड़ी. 

वहीं, एक और यूजर ने मीका सिंह आकांक्षा पुरी के बारे में कहा कि उन दोनों के बीच कोई केमिस्ट्री नहीं है. दोनों को देखकर लग ही नहीं रहा है कि ये कपल हैं. 

 

यूजर्स ने तो मीका और आकांक्षा की जोड़ी के बारे में अपनी राय बता दी है. वैसे आपको क्या लगता है?

 

Advertisement
Advertisement