scorecardresearch
 

Mika Singh के स्वयंवर शो में आएंगी Rakhi Sawant? सवाल सुन बौखलाए सिंगर, जर्नलिस्ट को दी गाली!

मीका सिंह जल्द स्वयंवर शो में अपने लिए दुल्हन की तलाश करेंगे. लेकिन इससे पहले ही मीका ने चैनल को परेशान कर दिया है. टीम के सूत्र का कहना है कि मीका सिंह (Mika Singh) के नखरों ने टीम को परेशान कर रखा है. हालत ये है कि चैनल मीका सिंह को कुछ कह भी नहीं सकता. क्योंकि वो स्वयंवर शो का चेहरा हैं.

Advertisement
X
मीका सिंह
मीका सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मीका ने किया था राखी सावंत को KISS
  • मीका की होने वाली है शादी
  • अगले महीने से ढूंढेंगे अपने लिए दुल्हन

पॉपुलर सिंगर मीका सिंह (Mika Singh) अक्सर विवादों में रहते हैं. अब एक बार फिर मीका अपने गुस्से की वजह से चर्चा में आए हैं. जैसा कि सभी जानते हैं बहुत जल्द उनका स्वयंवर होने वाला है. 'स्वयंवर मीका दी वोटी' (Swayamvar - Mika Di Vohti) के प्रेस शो में मीका एक जर्नलिस्ट से भिड़ गए. वजह जानकर आपको हैरानी होगी. क्योंकि मीका के इस गुस्से का कारण हैं ड्रामा क्वीन राखी सावंत (Rakhi Sawant).

Advertisement

मीका ने खोया आपा

दिल्ली में रखे गए इस प्रेस इंट्रैक्शन में मीका सिंह (Mika Singh) ने सीनियर जर्नलिस्ट के साथ गाली गलौच की. हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र से हवाले से जानकारी देते हुए लिखा- ये वाकया तब हुआ जब एक चैनल एडिटर ने मीका से उनके स्वयंवर शो में राखी सावंत (Rakhi Sawant) के हिस्सा लेने के बारे में सवाल किया. मीडिया के सामने तो मीका काफी शांत दिखे. लेकिन बहुत जल्द वे वेन्यू से बाहर निकल आए. उन्होंने उस जर्नलिस्ट को बुलाया, उस रूम में मीका, जर्नलिस्ट के साथ शो की पूरी टीम मौजूद थी. वहां पर मीका और जर्नलिस्ट के बीच बहसबाजी हुई.

The Kashmir Files पर Twinkle Khanna का जोक, Ashoke Pandit ने जताई आपत्ति

राखी के नाम पर हुए नाराज

चश्मदीद का दावा है कि मीका ने जर्नलिस्ट को गाली दी. मीका राखी के बारे में पूछे जाने से काफी अपसेट थे. उन्होंने मीडिया को इंटरव्यू देने से भी मना कर दिया था. बाद में जब शो की टीम ने मीका (Mika Singh) को समझाया तो वे मानें. इस बीच शो की टीम ने जर्नलिस्ट से माफी मांगी और अपील की कि उनके साथ कमरे में जो भी कुछ हुआ उसे वो बाहर लीक ना करें. 

Advertisement

मीका के नखरों से परेशान टीम!

प्रोडक्शन टीम के सूत्र का कहना है कि मीका सिंह (Mika Singh) के नखरों ने टीम को परेशान कर रखा है. हालत ये है कि चैनल मीका सिंह को कुछ कह भी नहीं सकता. क्योंकि वो स्वयंवर शो का चेहरा हैं. अब मीका सिंह का ये ट्रबल चैनल और टीम को कितनी परेशानियों में डालेगा, इसके बारे में अभी से कयास लगाए जाने लगे हैं. 

Malaika से मिलने पहुंचीं Kareena Kapoor, हुआ कुछ ऐसा कि गुस्से में चिल्लाईं एक्ट्रेस, बोलीं- पीछे जा यार
 

बात करें स्वयंवर शो की तो इसके होस्ट की तलाश जारी है. खबरें हैं कि मेकर्स ने करण पटेल और रवि दुबे को अप्रोच किया है. मीका का ये शो 8 मई 2022 से ऑनएयर होगा. फैंस को इस शो का बेसब्री से इंतजार है. उम्मीद है शो ऑनएयर होने के बाद भी मीका स्वयंवर शो को सुर्खियों में बने रहने के कई मौके देंगे.

क्या है मीका-राखी का विवाद?

मीका सिंह (Mika Singh) और राखी सावंत का पुराना इतिहास है. मामला 2006 का है जब मीका ने सरेआम राखी को जबरन पार्टी में किस किया था. मीका और राखी का ये किसिंग कांड काफी चर्चा में रहा था. इस विवाद के बाद दोनों की दोस्ती टूट गई थी. लेकिन अब सालों बाद उनका पैचअप हो गया है. वे फिर से दोस्त बन गए हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement