scorecardresearch
 

Mika Singh: 20 साल में ठुकराए 150 रिश्ते, अब स्वयंवर में चुनी दुल्हन, कब शादी रचाएंगे मीका सिंह?

मीका सिंह (Mika Singh) ने आकांक्षा पुरी (Swayamwar winner Akanksha Puri) को अपने हमसफर के तौर पर तो चुन लिया है, लेकिन उन्होंने आकांक्षा से शादी नहीं रचाई है. मीका ने सिर्फ आकांक्षा को कंगन और वरमाला पहनाकर ये ऐलान किया है कि वो आकांक्षा को अपनी वोटी के रूप में चुनते हैं. दुल्हन तो मिल गई, लेकिन अब मीका सिंह शादी कब करेंगे?

Advertisement
X
मीका सिंह और आकांक्षा पुरी
मीका सिंह और आकांक्षा पुरी

मीका सिंह की दुल्हनिया से तो आप मिल ही चुके हैं. बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सिंगर मीका सिंह ने स्वयंवर रचाकर अपनी होने वाली दुल्हन चुन ली है. मीका ने अपना हमसफर अपनी फ्रेंड और फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी को बनाया है. दुल्हन तो मिल गई, लेकिन अब सवाल ये है कि मीका सिंह शादी कब करेंगे?

Advertisement

मिल गई दुल्हन, कब शादी करेंगे मीका सिंह?

मीका सिंह ने आकांक्षा पुरी को अपने हमसफर के तौर पर तो चुन लिया है, लेकिन उन्होंने आकांक्षा से शादी नहीं रचाई है. मीका ने सिर्फ आकांक्षा को कंगन और वरमाला पहनाकर ये ऐलान किया है कि वो आकांक्षा को अपनी वोटी के रूप में चुनते हैं. 

मीका के फैसले से फैंस खुश भी हैं और निराश भी. खुशी इस बात की है कि मीका सिंह की होने वाली वोटी कौन होगी, इस राज से पर्दा उठ गया है. लेकिन जो फैंस मीका को नेशनल टीवी पर शादी रचाते हुए देखना चाहते थे, उन्हें सिंगर ने शादी ना करके निराश कर दिया है. मीका सिंह ने अपनी राजकुमारी तो चुन ली, लेकिन वो कब शादी करेंगे? इस सवाल पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है. लेकिन क्या आप जानते हैं...

Advertisement

मीका सिंह से पहले भी कई दूसरे सेलेब्स ने टीवी पर स्वयंवर रचाया है. लेकिन ज्यादातर सेलेब्स ने शो में सगाई करके रिश्ता तोड़ दिया है. रतन राजपूत, राखी सावंत ने भी स्वयंवर में अपना जीवनसाथी चुनकर सगाई की और बाद में रिश्ते को खत्म कर दिया. सिर्फ राहुल महाजन ने ही अपने स्वयंवर में डिंपी से शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद उन दोनों का भी तलाक हो गया था.

अब ऐसे में फैंस का सवाल करना तो बनता है कि क्या मीका सिंह भी बाकी लोगों की तरह आकांक्षा पुरी संग अपने रिश्ते को तोड़ देंगे या फिर शादी करके एक नई मिसाल कायम करेंगे. खैर, ये तो मीका सिंह ही बता सकते हैं कि वो कब शादी करेंगे. तब तक आपको इंतजार करना पड़ेगा. 

इतने रिश्ते ठुकरा चुके हैं मीका सिंह

मीका सिंह की शादी पर तो अभी सस्पेंस बरकरार है. लेकिन बात जब शादी की हो ही रही है तो आपको ये भी बता देते हैं कि मीका सिंह अब तक करीब 100-150 रिश्तों को ठुकरा चुके हैं. जी हां, स्वयंवर करते समय मीका सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने कहा था- मुझे लगता है कि कई लोग इस तरह से स्वयंवर रचाना चाहते होंगे. मैं खुद को लकी महसूस करता हूं कि मुझे कई सालों बाद ये ऑफर मिला है. मैं पहले इसके लिए तैयार नहीं था. पिछले 20 सालों में मैंने कम से कम 100-150 रिश्तों को ठुकराया है, क्योंकि मेरे लिए मेरा काम बहुत जरूरी था. 

Advertisement

खैर, कहते हैं ना कि अंत भला तो सब भला. मीका सिंह को फाइनली उनके सपनों की राजकुमारी मिल गई है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्वयंवर करने से पहले आकांक्षा पुरी संग मीका सिंह के अफेयर की खबरें भी चर्चा में रह चुकी हैं. दोनों की साथ में एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसके बाद कहा गया था कि मीका और आकांक्षा ने छिपकर शादी रचा ली है. आकांक्षा पुरी संग वायरल तस्वीर का सच बताते हुए शो में मीका ने एक्ट्रेस संग अपने अफेयर की खबरों को बेबुनियाद बताया था. लेकिन किस्मत को शायद यही मंजूर था, तभी को अफेयर की खबरों पर न..न...करते-करते दोनों ने एक दूसरे को हमसफर बनाने का फैसला कर लिया. 

 

 

Advertisement
Advertisement