scorecardresearch
 

टैलेंट हंट शो 'सा रे गा मा पा' के जज बनेंगे मीका

एक बार फिर सा रे गा पा शो के द्वारा टैलेंट को ढूंढने लिए शुरुआत हो गई है. इस शो के जज सिंगर मीका होंगे.

Advertisement
X
मीका सिंह
मीका सिंह

Advertisement

बॉलीवुड के सिंगर मीका सिंह जल्द टेलिकास्‍ट होने वाले रि‍यल्टी कार्यक्रम सा.रे.गा.म.पा. के जज बनेंगे. करीब तीन साल बाद फिर से शुरू होने वाले इस सिंगिंग रि‍यल्टी शो की मेजबानी गायक-अभिनेता आदित्य नारायण करेंगे.

मीका ने कहा कि वह अपने नए काम को लेकर उत्साहित हैं. मीका ने एक बयान में कहा, मैंने इस शो के पूर्व में दिखाए गए कार्यक्रमों को देखा है और मैंने इस शो में आने वाले प्रतिभाओं को देखा है. यह शो शुरुआत से सफलता पूर्वक चल रहा है. बिना तराशी गई प्रतिभाओं को पेशेवर गायक के रूप में सामने लाने वाले इस कार्यक्रम का निर्णायक बनकर बहुत उत्साहित महसूस कर रहा हूं.

Advertisement
Advertisement