इंडियन टीवी शोज के पक्के फैन्स मिनी माथुर का चेहरा कभी नहीं भूल सकते. एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुकीं मिनी ने टीवी पर कई बड़े रियलिटी शोज होस्ट किए हैं. फेमस म्यूजिक रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के पहले सीजन में आईं मिनी माथुर ने, इस शो के 6 सीजन होस्ट किए हैं. मिनी इंडियन टीवी के उन शुरुआती चेहरों में से हैं, जिन्होंने बतौर होस्ट अपने काम से जनता को खूब इम्प्रेस किया.
शो होस्ट करने के मामले में 28 साल का अनुभव रखने वाली मिनी ने कहा है कि आजकल बतौर होस्ट किसी स्किल की जरूरत नहीं है. मिनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए ये भी बताया कि एक बड़े शो पर उन्हें रिप्लेस करते हुए प्रोड्यूसर्स ने ऐसी वजह गिनाई थी, जिससे उनका दिल ही टूट गया था.
शॉर्टकट में कामयाबी खोज रहे शोज
मिनी ने आजकल चल रहे रियलिटी शोज के होस्ट्स की स्किल पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि एक समय ऐसा था जब इंडस्ट्री टीवी होस्ट तैयार करने में इन्वेस्ट करती थी. हिंदुस्तान टाइम्स से एक बातचीत में उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि किसी स्किल की जरूरत ही नहीं है. जिसके बड़े सोशल मीडिया फॉलोअर्स हैं या जो पॉपुलर डेली सॉप में एक्टिंग कर रहा हो बस उसे उठा लीजिए, टेलीप्रोम्प्टर में शब्द ठूंस दीजिए और होस्ट तैयार कर लीजिए. और चूंकि ये प्रेजेंटर टीवी होस्ट बनने के लिए कमिटेड नहीं हैं, इसलिए सबसे कॉमन लोगों को अपील करने के लिए प्रोड्यूसर्स को शो में बेकार की तमाशेबाजी भरनी पड़ती है.'
मिनी ने कहा कि उनके साथ के होस्ट, शोज में ह्यूमन ड्रामा के फैक्टर की 'रियलिटी' से बहुत ईमानदारी से जुड़े रहते थे. वो ऑडियंस को मैनिपुलेट नहीं करते थे और कुछ भी आर्टिफीशियल नहीं होता था. मिनी ने कहा, 'हम बस वो करते थे जो एक टीवी होस्ट से करने की 'उम्मीद की जाती है'. कंटेस्टेंट्स के साथ हमारा कनेक्शन रियल होता था. हम उनके साथ रोते थे और खुश होते थे- ये सब स्क्रिप्टेड नहीं था.'
प्रेग्नेंसी की वजह से मिनी को किया गया रिप्लेस
मिनी ने 'इंडियन आइडल' के पहले 3 सीजन बड़ी कामयाबी के साथ होस्ट किए थे और दर्शक उन्हें बहुत पसंद भी करते थे. लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी की वजह से उन्हें इस शो से ब्रेक लेना पड़ा था. मां बनने के बाद मिनी ने बतौर होस्ट दोबारा वापसी की और म्यूजिक पर कई शो होस्ट किए.
प्रेग्नेंसी के चलते एक शो से रिप्लेस होने की बात बताते हुए मिनी ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया. मिनी ने बताया, 'जब मैं प्रेग्नेंट थी तो एक बड़े शो, जिसे मैं कई सीजन से होस्ट कर रही थी, उसके प्रोड्यूसर ने मुझसे कहा कि इंडियन ऑडियंस को टीवी पर प्रेग्नेंट औरतें देखना नहीं पसंद. इससे मेरा दिल टूट गया.'
रिप्लेस किए जाने की बात पर मिनी ने बताया कि उन्होंने इंटरनेशनल शो होस्ट ऑपेरा के शो जैसे एक सिग्नेचर शो के लिए बेहतरीन पायलट एपिसोड शूट किए थे. लेकिन उन्हें कहा गया कि शो का बजट जस्टिफाई करने के लिए चैनल किसी बड़े फिल्म स्टार को लेकर आएगा. मिनी ने कहा, 'क्या ऐसे शो चल पाए? आपको ऐसा कोई शो याद है? क्योंकि एक्टर एक्टिंग करते हैं. सर्जन सर्जरी करते हैं, बेकर्स बेक करते हैं, टीवी प्रेजेंटर्स होस्ट करते हैं.' हालांकि, मिनी को बतौर होस्ट अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, करण जौहर और सलमान खान जैसे बॉलीवुड सेलेब्स का काम पसंद आया.
मिनी ने कहा कि टीवी होस्ट के तौर पर उनका करियर बेहतरीन रहा और उनके पास पैसे की कभी कोई कमी नहीं रही. लेकिन अब वो मास-एंटरटेनमेंट में काम नहीं करना चाहतीं. उन्होंने कहा, 'अब अगर मुझे ग्रो करना है तो ओटीटी के लिए अपना अनस्क्रिप्टेड कंटेंट प्रोड्यूस करना होगा, अपनी अलग जगह बनानी होगी.'