scorecardresearch
 

आर्य बब्बर ने TRP के लिए झूठा इश्क करने को कहा: मिनीषा लांबा

बिग बॉस में चुगलियों और सनसनी फैलाने की परंपरा फिर शुरू हो गई है. बिग बॉस के घर की मेहमान फिल्म अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने दीपशिखा नागपाल से पिछले एपिसोड में कहा कि आर्य बब्बर ने घर में आने से पहले मिनीषा के साथ झूठी मोहब्बत का दिखावा करने के लिए कहा.

Advertisement
X
मिनीषा लांबा और आर्य बब्बर
मिनीषा लांबा और आर्य बब्बर

बिग बॉस में चुगलियों और सनसनी फैलाने की परंपरा फिर शुरू हो गई है. बिग बॉस के घर की मेहमान फिल्म अभिनेत्री मिनीषा लांबा ने दीपशिखा नागपाल से पिछले एपिसोड में कहा कि आर्य बब्ब ने घर में आने से पहले मिनीषा के साथ झूठी मोहब्बत का दिखावा करने के लिए कहा.

Advertisement

मिनीषा ने कहा कि आर्या ने मुझे बिग बॉस शो पर आने से पहले मुझे फोन कर कहा, 'मुझे हर हाल में शो जीतना है. इसलिए मिनीषा तुम मेरे साथ शो में दिखावे के लिए झूठा रोमांस करना, ताकि शो की टीआरपी बढ़ सके'.

मिनीषा ने दीपशिखा से कहा, 'मैंने आर्य बब्ब से ऐसा करने से इनकार कर दिया. मैं किसी के साथ रिलेशन में हूं. ऐसे में किसी को धोखा देना मेरी नीयत में नही है'. गौरतलब है कि बिग बॉस के पिछले सात सीजन में दर्शक प्रेमी जोड़ों को देखना पसंद करते हैं.

Advertisement
Advertisement