scorecardresearch
 

टीवी एक्टर के घर जबरन घुसे लोग, महिला मित्र से की बदसलूकी

बिग बॉस सीजन 5 के कंटेस्टेंट आकाशदीप सहगल को तो आप जानते ही होंगे. छोटे पर्दे पर आकाशदीप तमाम टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं और कई साउथ इंडियन फिल्में भी कर चुके हैं.

Advertisement
X
आकाशदीप सहगल
आकाशदीप सहगल

बिग बॉस सीजन 5 के कंटेस्टेंट आकाशदीप सहगल को तो आप जानते ही होंगे. छोटे पर्दे पर आकाशदीप तमाम टीवी सीरियल्स में काम कर चुके हैं और कई साउथ इंडियन फिल्में भी कर चुके हैं.

Advertisement

मंगलवार को करीब 6 लोग टर्नर रोड स्थित उनके बंगले में जबरन घुस गए. आकाशदीप की भाभी मीना सहगल ने आरोप लगाया है कि उन लोगों ने मेरे बच्चों, आकाशदीप की मां (मेरी सास) गोदावरी सहगल, घर पर आई आकाशदीप की एक महिला मित्र के साथ बदसलूकी की और सबको डराया धमकाया. जब वो लोग मेन एंट्री गेट को पार नहीं कर सके तो उन्होंने बाउंड्री वॉल में ही एक बड़ा छेद कर दिया.

यह सारा माजरा 100 करोड़ की प्रॉपर्टी के विवाद के चलते हुआ है. सहगल परिवार बांद्रा के वरदे मार्ग स्थित कामाक्षी हाउस बंगले के डिस्प्यूट में फंसा है. यह बंगला गेयटी, गैलेक्सी सिनेमा के पास है.

जनवरी 2013 में आकाशदीप के भाई कमल सहगल को पुलिस ने इंदौर के एक टीचर की एफआईआर के चलते हिरासत में ले लिया था, जिनका आरोप था कि यह बंगला उनकी पत्नी के पूर्वजों का है और कमल धोखेधड़ी से नकली कागज बनवाकर जबरन इसमें रह रहे हैं.

Advertisement

मीना का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कुछ खास मददगार नहीं साबित हुई. यह वाकया दोपहर करीब 12:30 पर हुआ . मीना तब से लगातार पुलिस कंट्रोल रूम में फोन करती रहीं, लेकिन पुलिस शाम करीब 4 बजे आई.

मीना ने बताया कि उन लोगों ने घर की तमाम चीजें तोड़नी चाहीं. लेकिन जब घर के कुत्ते उनकी तरफ भौंके, तो वो भाग गए. देर शाम तक सहगल परिवार के लोग बांद्रा पुलिस स्टेशन में बैठे रहे लेकिन जब तक यह खबर प्रेस तक नहीं फैली तब तक पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की थी.

Advertisement
Advertisement