सिद्धार्थ कुमार तिवारी द्वारा निर्देशित रजिया सुल्तान सीरियल में नासिर का किरदार निभा रहे एक्टर मोहित अबरोल को चोट लग गई है. मोहित को चोट घुड़सवारी करते हुए लगी. मोहित ने पिछले दिनों घुड़सवारी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
ऑन सेट मोहित घुड़सवारी कर रहे थे और घोड़े से गिरने के बाद उनके हाथ में चोट लगने की बात कही जा रही है. सूत्रों के मुताबिक रात के वक्त घुड़सवारी की प्रैक्टिस कर रहे मोहित को घोड़े से गिरने के बाद काफी चोट आई है और अब आगे की शूटिंग कब शुरू होगी इसका पता मोहित के अस्पताल से लौटने के बाद ही पता चलेगा.