scorecardresearch
 

पापा बनने जा रहे एक्टर मोहित मालिक, चाहते हैं घर आए नन्ही परी

मोहित ने बताया “मेरे और अदिति के पेरेंट्स इस बात से बहुत ज्यादा खुश है. मेरे पेरेंट्स मेरे पीछे पड़ते थे कि बेबी कर लो और अब ये खुशखबरी पाकर बहुत खुश है. हमने कभी प्लान नहीं किया बस अगले साल, अगले साल करते-करते इतना समय हो गया लेकिन अब हम बहुत ज्यादा खुश है.”

Advertisement
X
मोहित मालिक
मोहित मालिक

सीरियल कुल्फी कुमार बाजेवाले के एक्टर मोहित मालिक बहुत जल्द रियल लाइफ में पापा बनने वाले हैं. उनके घर एक नन्हा मेहमान आने वाला है और आजतक से खास बातचीत में उन्होंने इस खुशखबरी को लेकर और पेरेंट बनने की उनकी तैयारी के बारे में बातें शेयर की. मोहित मालिक ने बताया, “सच कहूं तो ये फीलिंग ही अनरियल है. जब आपको पता चलता है कि आपकी बीवी के अंदर एक और नन्ही जान है. ये फीलिंग बहुत अलग है, सुंदर है. और अब जब हमारे घर नन्हा मेहमान आने वाला है तो हमें अब और रिस्पोंसिबल और मच्योर होना है. जिम्मेदारी बढ़ जाती है और हम दोनों ने बेटर इंसान बनने की कोशिश शुरू कर दी है.”

Advertisement

जब मोहित को अदिति ने दी थी खुशखबरी

मोहित ने आगे बताया “मेरे और अदिति के पेरेंट्स इस बात से बहुत ज्यादा खुश है. मेरे पेरेंट्स मेरे पीछे पड़ते थे कि बेबी कर लो और अब ये खुशखबरी पाकर बहुत खुश है. हमने कभी प्लान नहीं किया बस अगले साल, अगले साल करते-करते इतना समय हो गया लेकिन अब हम बहुत ज्यादा खुश है.”

मोहित की पत्नी अदिति ने जब उन्हें ये खुशखबरी दी तब उनके रिएक्शन के बारे में मोहित ने कहा, “अदिति का मुझे कॉल आया तब मैं सेट पर शूटिंग कर रहा था. मैंने अदिति को कॉल बैक किया तो अदिति ने मुझे बताया की वो पॉजिटिव है तो पहले तो मुझे लगा कि वो कोरोना पॉजिटिव है. मैं डर गया लेकिन फिर अदिति ने कहा कोरोना पॉजिटिव नहीं वो वाला पॉजिटिव तब जाकर मैं समझा और उसके बाद मेरी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.”

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV 

बेटी चाहते हैं मोहित मलिक 

मोहित मालिक अपने शो “कुल्फी कुमार बजेवाला” में कुल्फी और अमायेरा के काफी करीब थे और उन्होंने कहा, “मैं चाहता हूं कि मेरे घर एक नन्ही परी आए. मेरे शो कुल्फी में मेरी बॉन्डिंग कुल्फी और अमाएरा से काफी हो गई थी. लेकिन उससे पहले भी मेरी इच्छा थी कि मुझे लड़की ही हो और शो के बाद मेरी बॉन्डिंग के बाद अब मैं चाहता हूं कि मेरे घर नन्ही परी आए बाकि वो भगवान की मर्जी हमें मंजूर है. बस बेबी हेल्दी हो.”

मोहित मालिक और अदिति के घर अप्रैल 2021 में नन्हा मेहमान आएगा और दोनों ने अभी से पेरेंटिंग की तैयारियां शुरू कर दी है. वैसे खबरें आ रही है कि मोहित का सीरियल “लॉकडाउन की लव स्टोरी” बहुत जल्द ऑफ एयर होने वला है. शो की टीआरपी कुछ खास नहीं आ रही है, जिस वजह से हो सकता है कुछ ही समय में शो बंद हो जाए.

 

Advertisement
Advertisement