अभिनेता मोहित मलिक से टेलीविजन धारावाहिक 'बहू हमारी रजनीकांत' में प्रमुख भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है. टेलीविजन चैनल 'लाइफ ओके' पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक में करण वी. ग्रोवर की विदाई के बाद शो के प्रमुख किरदार की जगह खाली है.
सूत्र ने कहा, 'मोहित को शान की भूमिका के लिए संपर्क किया गया है. वह अभी देश से बाहर हैं और अंतिम फैसला उनके आने के बाद ही होगा.'
करण अगले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे, जिसकी वजह से उन्होंने शो छोड़ा. 'बहू हमारी रजनीकांत' में एक प्रतिभाशाली और एक महिला रोबोट की कहानी दिखाई जा रही है. यह किरदार रिद्धिमा पंडित निभा रही हैं.