छोटे पर्दे के हिट शो 'चक्रवर्ती अशोक सम्राट' में अशोक की भूमिका में नजर आने वाले मोहित रैना एक बार फिर अपनी गर्ल फ्रेंड मौनी रॉय के साथ काम करना चाहते हैं.
टीवी एक्टर मोहित रैना का कहना है कि एक्ट्रेस मौनी रॉय के साथ उनका तामलेल अच्छा रहा है और अगर मौका मिलता है तो वह उनके साथ फिर काम करना पसंद करेंगे. मोहित ने 2011 में टीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' में शिव की भूमिका की थी जिसमें उनके साथ मौनी ने भी काम किया था. बता दें कि 'नागिन' सीरियल के चलते टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय इंडस्ट्री में छाईं हुई हैं.
दरअसल 'देवों के देव महादेव' सीरियल से फेम पाने वाले एक्टर मोहित रैना को मौनी रॉय पिछले कई सालों से डेट कर रही हैं. लेकिन अब दोनों के बीच अनबन की खबरें हैं. वजह है, मौनी रॉय के सीरियल 'नागिन' में उनके को-स्टार अर्जुन बिजलानी संग बढ़ रही नजदिकियां.
मोहित रैना के लिए यह बात परेशानी का मसला बन गई है. सूत्रों के मुताबिक इस बात को लेकर मौनी और मोहित में कई झगड़े भी हो रहे हैं. ऐसे में मोहित का यह कहना कि उन्हें फिर से मौनी के साथ काम करना अच्छा लगेगा, यह बात दोनों के फैन्स के लिए अच्छी खुशखबरी है.