scorecardresearch
 

Mohsin khan का बिजली बिजली डांस, जल्द Balika Vadhu 2 में ले सकते हैं एंट्री

टीवी जगत के जाने माने कलाकार मोहसिन खान की इंस्टा रील उनके सभी फैंस का दिल लुभा रही हैं. बिजली बिजली गाने पर ठुमके लगाते मोहसिन खान काफी कूल नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
बिजली बिजली पर लगाए मोहसिन खान ने ठुमके, क्या लेंगे बालिका वधू 2 में एंट्री
बिजली बिजली पर लगाए मोहसिन खान ने ठुमके, क्या लेंगे बालिका वधू 2 में एंट्री
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिजली बिजली पर नाचे मोहसिन
  • शिवांगी जोशी साथ फिर आ सकते हैं नजर

ये रिश्ता क्या कहलाता है के फेम कार्तिक यानि कि मोहसिन खान की अच्छी फैन फॉलोइंग है. अपने सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते है. हर ट्रेंड को भी फॉलो करते नजर आते हैं. आपने उनकी एक्टिंग को देखा ही हैं लेकिन इस बार आप उनका डांस देख फैन हो जाएंगे.

Advertisement

मोहसिन खान ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के मशहूर और ट्रेडिंग गाने बिजली बिजली पर अपने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की हैं जिसमें वह ये रिश्ता क्या कहलाता है के कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी संग थिरकते नजर आ रहे हैं. वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है साथ ही मोहसिन की व्हाइट हुडी भी उनपर काफी जच रही है. मोहसिन खान आने वाले दिनों में कई प्रोजेक्ट करने वाले हैं. कई म्यूजिक वीडियो की तैयारी में मोहसिन जुटे हुए हैं. 

बालिका वधू में ले सकते हैं एंट्री

रिपोर्ट्स के मुताबिक मोहसिन टीवी के पुराने सीरियल बालिका वधू के दूसरे पार्ट में भी एंट्री ले सकते हैं. ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल की जानी मानी कलाकार शिवांगी जोशी भी बालिका वधू 2 में कदम रख चुकी है. ऑनस्क्रीन दोनों की जोड़ी को फैंस द्वारा काफी पसंद किया जाता है. बालिका वधू में अगर दोनों साथ में आते हैं तो फैंस का एक्साइटमेंट बना रहेगा.

Advertisement

Pawan Singh पर बरसे Khesari Lal Yadav- मंच पर दारू पीकर नहीं जाना चाहिए, सरेआम भिड़े सुपरस्टार्स

इससे पहले मोहसिन खान हाल ही में म्यूजिक वीडियो 'प्यार करते हो ना' में भूमिका निभाते नजर आए थे. इस गाने को फैंस द्वारा पसंद किया जा रहा है. साथ ही दर्शकों की फेवरेट जैसमीन भासिन भी मोहसिन के साथ इस गाने में थीं. आने वाले दिनों में मोहसिन दो नए गानों में नजर आएंगे. इन गानों में वो टीवी एक्ट्रेस सोनारिका भदौरिया और जन्नत जुबैर संग रोमांस करते हुए दिखाई देंगे.

 

Advertisement
Advertisement