सीरियल मोलक्की में पूर्वी का किरदार निभाने वाली प्रियल महाजन फैंस को अपना दीवाना बनाने में लगी हुई हैं. प्रियल महाजन ने आजतक से खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने अपनी कुछ पर्सनल बातें शेयर की. प्रियल ने बताया कि कैसे वो एक्टिंग में आईं, कैसे उन्होंने अपने मां-पापा को मनाया और कैसे उनके मिला मोलक्की में पूर्वी का किरदार.
प्रियल ने एक्टिंग में उनकी रूचि के बारे में बताया, 'बचपन से ही मुझे एक्टिंग का शौक था, लेकिन बीच-बीच में मेरे थॉट्स चेंज भी होते थे कि मुझे क्या बड़े होकर करना है. हालांकि कहीं ना कहीं मुझमें वो एक्टिंग का कीड़ा था. स्कूल खत्म होने के बाद भी मैं कंफ्यूज थी कि मुझे बनना क्या है. फिर मैंने एक्टिंग में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा. मैंने सोचा क्यों ना कोशिश करूं तो मैंने एक्टिंग करने की ठानी फिर मैंने सोचा की मैं मुंबई में आऊं और यहां एक्टिंग ट्राय करूं.'
बिकिनी में साइकिलिंग करने निकलीं कृष्णा श्रॉफ, वायरल हुआ वीडियो
उन्होंने आगे कहा, 'लेकिन एक्टिंग के करने के लिए और मुंबई जाने के लिए मुझे मेरे पेरेंट्स को मनाना था जो कि मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था. मेरे मम्मी-पापा इस चीज के लिए बिल्कुल रेडी नहीं थे. उनको मनाने में बहुत ही टाइम लगा. फाइनली जब मेरे पेरेंट्स मान गए तो मुझे भी फिर मुंबई आने में डर लगा. मैं मुंबई तो आ गई लेकिन पता नहीं था कि मैंने जो जैसा सोचा है वैसा होगा या नहीं लेकिन मैं लकी हूं कि मुझे मुंबई आने के 2-3 दिन पर ही मेरा पहला विज्ञापन मिला और फिर मेरे एक्टिंग करियर शुरू हुआ.'
मिस यूनिवर्स 2020 में सुंदरियों के अजब-गजब कॉस्ट्यूम्स, देखकर होगी हैरत
मोलक्की में पूर्वी के किरदार के बारे में प्रियल ने कहा, 'मोलक्की का किरदार भी मुझे किस्मत से मिला और इस किरदार के लिए मैंने ऑडिशन भी दिया. यहां पर भी मैंने सोचा ट्राय करते हैं. ऑडिशन के बाद फिर बालाजी से मुझे कॉल आया और मुझे पूर्वी का रोल मिला और जब मैंने शो और किरदार के बारे में सुना तो मुझे बहुत ही अच्छी लगी स्टोरी. मुझे कुछ नया लगा इसमें, तो मैंने फिर ये किरदार और ये शो किया.”
बॉलीवुड और OTT में एंट्री पर प्रियल ने कहा, 'फिलहाल मैं जो कर रही हूं, उसमें मैं खुश हूं लेकिन अगर OTT या बॉलीवुड से कुछ अच्छा आता है, तो मैं जरूर करना चाहूंगी. लेकिन फिलहाल मैं मेरे शो और उसके किरदार को एन्जॉय कर रही हूं.'