scorecardresearch
 

1 महीने के अंदर बंद होगा Molkki 2! पहले भी इन शोज में लग चुका है ताला

टीवी शो मोलक्की - रिश्तों की अग्निपरीक्षा 1 ही महीने के अंदर ऑफ एयर होने जा रहा है. लेकिन ये पहला ऐसा शो नहीं है, जो रिलीज के इतने कम समय में ऑफ एयर हो रहा है. आइए ऐसे कुछ दूसरे शोज के बारे में आपको बताते हैं, जो सालभर भी नहीं चल पाए. 

Advertisement
X
मोलक्की- रिश्तों की अग्निपरीक्षा शो
मोलक्की- रिश्तों की अग्निपरीक्षा शो

टीवी की दुनिया में कई शोज ऐसे हैं, जिनकी शुरुआत तो बेहद धुआंधार तरीके से होती है, लेकिन कुछ ही समय में वो धड़ाम से गिर जाते हैं. पॉपुलर टीवी सीरियल मोलक्की - रिश्तों की अग्निपरीक्षा के सीजन 2 के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस शो को मेकर्स ने बड़ी उम्मीदों के साथ लॉन्च किया था, लेकिन खबरे हैं कि ये शो 1 महीने के अंदर ही बंद हो रहा है. 

Advertisement

बंद हो रहा मोलक्की-2!

मोलक्की शो का पहला सीजन हिट हुआ था. सीरियल की नई और फ्रेश कहानी को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया था. शो को मिले प्यार को देखकर मेकर्स इसका दूसरा सीजन मोलक्की - रिश्तों की अग्निपरीक्षा लेकर आए. नया सीजन 13 फरवरी 2023 को बहुत ही जोरों- शोरों से शुरू हुआ था. लेकिन पहले सीजन की तरह दूसरा सीजन जादू बिखेरने में सफल नहीं हो पाया. मोलक्की - रिश्तों की अग्निपरीक्षा 1 ही महीने के अंदर ऑफ एयर होने जा रहा है. 

क्या है शो के बंद होने की वजह?
HT की रिपोर्ट के मुताबिक, मोलक्की - रिश्तों की अग्निपरीक्षा की कास्ट ने संडे को शो के लास्ट एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है, जो इस वीकेंड ऑन एयर होगा. फिर शो बंद हो जाएगा. शो बंद होने के कई कारण बताए जा रहे हैं. एक सूत्र ने बताया कि चैनल और प्रोडक्शन के बीच की लड़ाई की वजह से ये फैसला लिया गया है. वहीं, दूसरे सूत्र के मुताबिक, कम रेटिंग और खराब TRP की वजह से शो बंद किया जा रहा है. हालांकि, शो बंद होने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. 

Advertisement

लेकिन ये पहला ऐसा शो नहीं है, जो रिलीज के इतने कम समय में ऑफ एयर हो रहा है. आइए ऐसे कुछ दूसरे शोज के बारे में आपको बताते हैं, जो सालभर भी नहीं चल पाए. 

गुप्ता ब्रदर्स
टीवी सीरियल गुप्ता ब्रदर्स में हितेन तेजवानी, परिनीता बोरठाकुर जैसे बड़े स्टार्स दिखे. लेकिन इन स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी शो को चला नहीं पाई. गुप्ता ब्रदर्स शो को 4-5 महीने के अंदर ही ऑफ एयर करना पड़ा था.

निक्की और जादुई बबल
दंगल टीवी पर निक्की और जादुई बबल शो को बड़ी उम्मीदों के साथ लाया गया था. माना जा रहा था कि बच्चों को ये शो काफी पसंद आएगा. लेकिन अफसोस ऐसा कुछ हो नहीं पाया. शो को कुछ ही समय में बंद करना पड़ा था, जिसकी वजब कोरोना काल को बताया गया था. 

सरगम की साढ़े साती 
सरगम की साढ़े साती शो लॉन्च होने के 2 महीने के अंदर ही बंद हो गया था. शो को साल 2021 की शुरुआत में बड़ी धूम से ऑन एयर किया गया था. लेकिन शो दर्शकों को ज्यादा एंटरटेन नहीं कर पाया. ऐसे में मेकर्स ने इसे बंद करना ही ठीक समझा. 

इश्क पर जोर नहीं
ये रोमांटिक शो जब आया तो हर किसी को लगा था कि ये दर्शकों के दिलों में जगह बना लेगा. शो में स्वीट एंड सिंपल लव स्टोरी दिखाई गई. लेकिन अफसोस इश्क पर जोर नहीं सीरियल दर्शकों को इंप्रेस नहीं कर पाया. ऑन एयर होने के 5 महीने के अंदर शो को बंद करना पड़ा. 

Advertisement

लॉकडाउन की लव स्टोरी
ये शो कोरोना लाकडाउन से इंस्पायर होकर बनाया गया था. शो की कहानी बेहद दिलचस्प थी. पॉपुलर स्टार्स सना सैय्यद और मोहित मलिक लीड एक्टर्स थे. लेकिन दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई. शो कम समय में ही ऑफ एयर हो गया. 

 

Advertisement
Advertisement