टीवी एक्ट्रेस मोना सिंह आखिरी बार 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में नजर आई थीं. इसके बाद से वह टीवी की दुनिया से दूर हैं. अब मोना सिंह को लेकर खबरें आ रही हैं कि यह पूरे पांच साल बाद इंडस्ट्री में वापसी करने को तैयार हैं. मोना सिंह जल्द ही क्राइम शो 'मौका-ए-वारदात 2' को होस्ट करती नजर आएंगी. इनके साथ एक्टर रवि किशन भी होंगे. इसमें कई एपिसोड्स होंगे, जिसमें हर कहानी अलग दिखाई जाएगी. महिलाओं पर आधारित कहानियां होंगी.
इन शोज का रह चुकी हैं मोना सिंह हिस्सा
पिछले कई सालों में मोना सिंह ने कई शोज किए हैं. सभी शोज अलग-अलग तरह के थे. कुछ फिक्शनल तो कुछ नॉन-फिक्शनल शोज का मोना सिंह हिस्सा रही हैं. क्राइम थ्रिलर शो में मोना सिंह पहली बार नजर आएंगी. ऐसे में एक्ट्रेस के लिए यह शो करना एक चैलेंज भी है. मोना सिंह अपने नए अवतार के साथ पांच साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही हैं.
सूत्रों की मानें तो 'उतरन' फेम रश्मि देसाई भी शो के मेकर्स और प्रोडक्शन हाउस संग बातचीत में लगी हुई हैं. हालांकि, मोना सिंह को फाइनल कर लिया है. मोना सिंह आखिरी बार क्राइम थ्रिलर शो 'सीआईडी' में नजर आई थीं. पूरे नौ साल बाद मोना कुछ इसी तरह का शो करती नजर आएंगी. मोना ने भी इस बात को कन्फर्म किया है.
क्यों वायरल हो रहा है मोना सिंह का ये एड, छिपा है बड़ा संदेश
मोना ने कही यह बात
मोना सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया को कन्फर्म करते हुए कहा कि हां, यह बात सच है. मैं 'मौका-ए-वारदात 2' का हिस्सा होने वाली हूं. क्राइम पार्ट मेरा शुरू से ही पसंदीदा हिस्सा रहा है. मेरे लिए यह काफी एक्साइटिंग प्रोजेक्ट होने वाला है. हम सभी पूरी डिटेल्स के साथ चीजों को पूरा करने में लगे हुए हैं. जब सारी चीजें पूरी हो जाएंगी तो कास्ट और क्रू शूटिंग शुरू करेगी. अभी तो जगह भी फाइनल नहीं की गई है.
रुपाली से पहले इन एक्ट्रेसेज को ऑफर हुआ था अनुपमां, कर दिया था रिजेक्ट
मोना सिंह ने टीवी से अपने करियर की शुरुआत की थी. वह 'जस्सी जैसी कोई नहीं' और बाद में 'झलक दिखला जा', 'राधा की बेटियां कुछ कर दिखाएंगी' और 'कवचः काली शक्तियों से' में नजर आ चुकी हैं. यह तीन फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं. इसमें '3 ईडियट्स', 'ऊट पटांग' और 'जेड प्लस' शामिल हैं. साल 2019 में मोना सिंह सुर्खियों में आई थीं, जब इन्होंने श्याम राजागोपालन संग सात फेरे लिए थे. सोशल मीडिया पर दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे.