साल 2003 में आए सुपरहिट सीरियल 'जस्सी जैसी कोई नहीं' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मोना सिंह को फिल्म इंडस्ट्री में काम करते हुए 15 सालों से भी ज्यादा का वक्त हो चुका है. मोना सिंह ढेर सारे सीरियल्स, वेब सीरीज और फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं. दिसंबर साल 2019 को लॉकडउन लगने से पहले शादी के बंधन में बंध चुकी हैं.
मोना सिंह आजकल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ज्यादा एक्टिव हैं, लेकिन अगर टीवी सीरियल की बात की जाए तो वो लंबे वक्त के बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं. मोना सिंह की वापसी &tv के सीरियल ‘मौका-ए-वारदात’ से हो रही है जहां वो एक नैरेटर की भूमिका में नज़र आएंगी.
आजतक से बात करते हुए मोना सिंह ने ना सिर्फ अपने रोल के बारे में बात की बल्कि शादी के बाद उनकी जिंदगी में क्या बदलाव हुए हैं, उसके बारे में भी हमसे अपनी फीलिंग शेयर की.
शादी के बारे में मोना ने कहा ये
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए मोना सिंह कहती हैं, ‘ जैसा कि आप जानते हैं मेरी शादी साल 2020 के पहले लॉक डाउन से कुछ वक्त पहले ही हुई थी और ये वाकई एक खूबसूरत एहसास की तरह थी, जहां हम दोनों को साथ में रहने और एक दूसरे को समझने के लिए काफी वक्त मिला, इस दौरान हम दोनों ने एक दूसरे को काफी करीब से समझा, कई महीनों तक 24 घंटे साथ में रहने के बाद हम दोनों ने कई सारी चीजें साथ में सीखीं.’
मैं प्रेग्नेंट हो गई तो क्या करेंगे? बेटी के सवाल पर अनुराग कश्यप ने दिया ये जवाब
मोना सिंह कहती हैं, ‘हम दोनों इस बात पर काफी भरोसा करते हैं कि कोई जगह तभी घर बनती है जहां दोनों पार्टनर मिलकर घर का काम करते हैं. हम दोनों ने घर के कामों को आपस में बांट लिया था और हम आपस में मिलकर घर के सारे काम खुद ही करते हैं क्योंकि मेरा मानना है कि घर के काम करना सिर्फ औरतों की ही जिम्मेदारी नहीं बल्कि ये पति और पत्नी दोनों की साझा जिम्मेदारी होती है.’
अपने पति की तारीफ करते हुए मोना सिंह कहती हैं, ‘मैं खुद को किस्मतवाली मानती हूं कि मुझे ऐसे हसबैंड मिले जो मेरी ही फील्ड से हैं क्योंकि वो मेरे काम और हमारे वर्क कल्चर को अच्छी तरह जानते और समझते हैं और उसकी इज्जत करते हैं.’
प्रेग्नेंसी के बाद फिर से पुरानी शेप में लौट रहीं अनीता हसनंदानी, फोटो शेयर कर जाहिर की खुशी
मोना सिंह &tv के सीरियल ‘मौका-ए-वारदात’ में नैरेटर की भूमिका में नज़र आने वाली हैं. इस बारे में बात करते हुए वो कहती हैं, ‘किसी शो को होस्ट करना उसमें एक्टिंग करने से एकदम अलग काम है, ये बहुत ही नाजुक और मैच्योरिटी भरा काम होता है. नैरेटर किसी भी शो की रीढ़ होता है जो दर्शकों और स्टोरी के बीच एक पुल की तरह काम करता है, किसी भी होस्ट के लिए सबसे बड़ा चैलेंज ये होता है कि वो अपने काम के साथ न्याय कर सके, मैं अपने करियर में काफी सारे रियलिटी शो होस्ट कर चुकी हूं लेकिन एक क्राइम शो को होस्ट करने का अनुभव उन सब से काफी अलग है.’