करण मेहरा, राहुल देव, साहिल आनंद और प्रियंका जग्गा के बाद इस हफ्ते एक और शॉकिंग एलिमिनेशन देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट्स की माने तो भोजपुरी एक्ट्रेस अंतरा विश्वास यानी मोनालिसा इस हफ्ते घर से बाहर हो जाएंगी.
पिछले हफ्ते उन्हें गौरव चोपड़ा और बानी के साथ नॉमिनेट किया गया था. 'द खबरी' नाम के ट्विटर हैंडल ने कहा है कि वीकेंड के वार में मोनालिसा बाहर हो जाएंगी. हालांकि इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
#BB10 #Confirm Mona is week evict ho jae gi
— The Khabri (@BiggBossNewz) December 27, 2016
मनु और मोनालिसा की केमेस्ट्री के बारे में बहुत सी बातें हो रही हैं. कहा जाता है कि एक टास्क के दौरान मोना ने मनु के किस भी किया था. मोनालिसा के ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत ने ये कहा भी था कि मोना को मनु पंजाबी के करीब देखकर उन्हें निराशा हुई है. उन्होंने पीटीआई से कहा, 'मैं निराश जरूर हूं लेकिन ऐसा नहीं है कि मैं उन्हें मारूंगा. आठ साल से हम डेट कर रहे हैं... मैं जानता हूं कि वो मेरी हैं. वो मेरे दिल में हमेशा रहेगीं.
हाल ही में एक लग्जरी टास्क के दौरान 'बिग बॉस ' के घर गए विक्रांत से जब उनके अनुभव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'शो में जाना अच्छा रहा. घर के अंदर सभी तरह के काम करने होते हैं. ऐसे हालात में आप किसी के करीब चले ही जाते हैं.'