अगर किसी भी अदाकारा से पूछा जाए कि बॉलीवुड में उनका सपना किस हीरो के साथ काम करने का है तो अधिकतर के नाम खान तिकड़ी में से होंगे और अधिकतर के जवाब सलमान खान हों तो कोई ताज्जुब नहीं होगा. लेकिन जस्सी जैसी कोई नहीं फेम मोना सिंह का मानना तो कुछ और ही है.
सुपरनेचुरल सीरियल 'कवच' के साथ टीवी पर जल्द नजर आने जा रहीं मोना का मानना है कि वह इरफान को चुनेंगी. वजहः क्योंकि वह जिस टाइप की फिल्में करते हैं वे मोना को पसंद हैं.
'कवच' 11 जून से कलर्स चैनल पर शुरू होने जा रहा है. इसमें मोना सिंह और 'बिग बॉस' फेम महक चहल मुख्य किरदारो में नजर आएंगी. इस शो में मोना परिधि के किरदार में हैं जिस पर मंजुलिका का किरदार निभा रहीं महक हावी हो जाती है. यह पूछने पर कि क्या आपने महक को सीरियल में अच्छे से धोया है तो मोना कहती हैं, 'सीरियल के शुरू में तो महक ही मुझे धोएगी.'
देखें मोना सिंह संग इस खास इंटरव्यू का वीडियो: