scorecardresearch
 

मल्लिका का एक महीने का खर्च 25 लाख रु. है

द बैचलरेट इंडियाः मेरे ख्यालों की मल्लिका में आज होगा नया ड्रामा. मल्लिका शेरावत के दोस्त सुनील बोहरा शो में आएंगे और लड़कों से दो-चार होंगे.

Advertisement
X

स्वस्थ तन में ही सेहतमंद मन बसता है. इसलिए आज के एपिसोड में मल्लिका सभी लड़कों से सुबह योग के दौरान मिलेंगी. मल्लिका अपनी एक्सरसाइज और आसन करने के अंदाज से सबको हैरत में डाल देती हैं. लड़कों से भी ऐसा करने के लिए कहती हैं. योग सेशन के बाद, मलिका शांति कायम करने का काम करती हैं. बॉलीवुड नाइट के दौरान करण सागू से उलझने के लिए सौरभ को माफी मांगने के लिए कहती हैं.

Advertisement

इस बीच अभिषेक मल्लिका से कहता है कि उसकी मां की तबियत खराब है, इसलिए उसे जाना होगा. मल्लिका सभी लड़कों को बताती हैं कि बॉलीवुड से उनके खास दोस्त सुनील बोहरा आ रहे हैं. वे डिनर पर आएंगे. वे चाहती हैं कि सभी प्रतिभागी उनके लिए राजस्थानी भोग तैयार करें.

काम समय पर पूरा हो, इसके लिए मल्लिका सभी को टीमों में बांट देती हैं. लड़के खाना बनाना शुरू करते हैं और मल्लिका उनकी मदद करती हैं. सुनील बोहरा आते हैं और कुकिंग को बीच में ही रुकवाकर मलिका को अपने साथ ले जाते हैं. सुनील और बोहरा आपस में बात करते हैं. उनका विषय मुंबई में मल्लिका के शुरुआती दिन होते हैं.

मल्लिका और सुनील डिनर के लिए आते हैं. डिनर पर सुनील सबसे बात करते हैं और पैसो को लेकर उन्हें समझाते हैं. वे सभी को बताते हैं कि मल्लिका का महीने का खर्च 25 लाख रु. हैं. वे उनसे कहते हैं कि क्या वे मल्लिका के इस खर्च को उठा सकते हैं. बस इसी वजह से डिनर टेबल पर खूब बहस होती है.

Advertisement

लड़कों को लेकर सुनील और मल्लिका बात करते हैं. इसके बाद रोज सेरमनी होती है. देखें किसे मिलता है गुलाब.

Advertisement
Advertisement