scorecardresearch
 

राकेश-नेहा की BB15 में एंट्री, Moose Jattana ने मेकर्स पर लगाए Shamita Shetty को फेवर करने के आरोप

मूस जट्टाना ने अपने पोस्ट में राकेश बापट और नेहा भसीन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने राकेश और नेहा को बिग बॉस के इतिहास का सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट्स बताया है

Advertisement
X
मूस जट्टाना और शमिता शेट्टी
मूस जट्टाना और शमिता शेट्टी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मूस ने बिग बॉस के मेकर्स पर उठाए सवाल
  • शमिता को फेवर करने की कही बात
  • राकेश-नेहा को बोरिंग मानती हैं मूस

बिग बॉस 15 में कंटेस्टेंट्स का गेम पलटता हुआ नजर आ रहा है. शो में बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट्स रह चुके राकेश बापट और नेहा भसीन ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है. नेहा और राकेश की एंट्री से जहां शो में नया फ्लेवर एड होता दिखेगा, तो वहीं इन दोनों की एंट्री पर बीबी ओटीटी फेम मूस जट्टाना ने मेकर्स के इस फैसले पर उन्हें खरी-खोटी सुनाई है. मूस का कहना है कि बिग बॉस के मेकर्स शमिता शेट्टी को फेवर कर रहे हैं और उन्हें ऐसे ही शमिता को शो का विनर अनाउंस कर देना चाहिए. 

Advertisement

नेहा-राकेश को बोरिंग मानती हैं मूस
मूस जट्टाना ने अपने पोस्ट में राकेश बापट और नेहा भसीन पर भी निशाना साधा है. उन्होंने राकेश और नेहा को बिग बॉस के इतिहास का सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट्स बताया है. मूस ने अपनी पोस्ट में लिखा- शमिता रानी भाई और दोस्तों से भरे अपने महल में हैं. नेहा-राकेश भी जुड़ जाएंगे. इतिहास के सबसे बोरिंग लोग. इसकी जगह ट्रॉफी दिवाली पर दे दो और दिखावा खत्म करो. 

 

Bigg Boss 15 Written Updates: माइशा अय्यर शो से हुईं एलिमिनेट, नेहा भसीन-राकेश बापट की वाइल्ड कार्ड एंट्री 

क्या शमिता को बिग बॉस में किया जा रहा फेवर?
मूस जट्टाना का यह ट्वीट नेहा भसीन और राकेश बापट की शो में एंट्री से पहले का है. अब बीते दिन के एपिसोड में राकेश और नेहा की शो में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री हो गई है. इन दोनों की एंट्री से शमिता शेट्टी को काफी सपोर्ट मिला है. शो में शमिता के राखी भाई राजीव अदातिया पहले ही वाइल्ड कार्ड एंट्री ले चुके हैं. विशाल कोटियन भी शमिता के भाई बन गए हैं. शो में दो भाई पहले से मौजूद होने के बाद अब शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश और बेस्ट फ्रेंड नेहा भसीन की एंट्री भी हो गई है. 

Advertisement

बिग बॉस 15 का शो शमिता शेट्टी के इर्द-गिर्द की घूम रहा है. इसी बात को लेकर मूस जट्टाना ने बिग बॉस के मेकर्स पर शमिता शेट्टी को फेवर करने का आरोप लगाए हैं. मूस के अलावा कई यूजर्स को भी ऐसा लगता है कि शमिता शेट्टी को बिग बॉस ओटीटी की तरह बीबी 15 में भी फेवर किया जा रहा है.

अब शो में राकेश और नेहा के आने के बाद शमिता का गेम स्ट्रॉन्ग होता है या कमजोर यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. वहीं बिग बॉस में माइशा अय्यर का सफर खत्म हो गया है. बीते दिन के वीकेंड का वार एपिसोड में माइशा एलिमिनेट हो गई हैं. 

 

Advertisement
Advertisement